निसान X-ट्रेल से लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो तक, नवंबर में दस्तक देंगी ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में इस साल की शुरुआत से कई नई और फेसलिफ़्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे घरेलू कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कार निर्माता जैसे जीप, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और कुछ अन्य कार निर्माता कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें नवंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा ग्लैंजा स्पोर्ट्स: अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये
कार निर्माता टोयोटा अपनी शानदार हैचबैक कार ग्लैंजा को नए स्पोर्ट्स वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर मिलेंगे। टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी के केबिन में फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
मर्सिडीज-बेंज GLC: अनुमानित कीमत 73.5 लाख रुपये
देश में नई मर्सिडीज-बेंज GLC को इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह एक कूपे सेडान कार है। इसमें एक लंबा और मस्कुलर हुड, सिंगल क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी को 2 इंजन GLC 300 और GLC 220d के विकल्प में लाया जा सकता है। इसमें 5-सीटर केबिन मिलेगा।
नई फॉक्सवैगन पोलो: अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरू
कार देखो की रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी पोलो को एक बार फिर देश में बिक्री के लिए उतार सकती है। कंपनी इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इसमें हैलोजन हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ORVM, ब्लैक आउट बी पिलर्स और 16 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स भी होगा। इसे 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा।
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो: अनुमानित कीमत करीब 7.3 करोड़ रुपये
लेम्बोर्गिनी अपनी नई सुपरकार लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को इसी साल नवंबर में भारत में लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी एवेंटाडोर LB744 को रिप्लेस करेगी। कंपनी इस नई सुपरकार को V12 हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारने वाली है। इसमें 6.5-लीटर का V12 इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 803bhp की पावर और 6,750rpm पर 712Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार करीब 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी।
निसान X-ट्रेल: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
जापानी कार निर्माता निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इसे नवंबर में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी। इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।