मारुति सुजुकी ने दूसरी तिमाही की बिक्री में दर्ज की बढ़त, बेचीं 4.98 लाख कारें
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने इस साल दूसरी तिमाही की बिक्री में सालाना आधार पर 6.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कुल 4,98,030 वाहन बेचे हैं।
इसमें 4,34,812 यूनिट की घरेलू बिक्री रही है, जो 2022 की इसी अवधि के दौरान बेचे गए वाहनों की तुलना में 9.1 फीसदी अधिक है, वहीं निर्यात पिछले साल दूसरी तिमाही की 69,437 यूनिट की तुलना में घटकर 63,218 यूनिट रह गया है।
प्रोडक्शन
उपकरणों की कमी से अटका प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी ने अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा, "इस तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण 28,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन नहीं हो सका।"
प्रोडक्शन नहीं होने के कारण तिमाही के अंत में बैकलॉग करीब 3.55 लाख यूनिट था, जिसे कंपनी तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रही है।
इस तिमाही में कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो अनुमान से अधिक रहा है।