बर्फीली वादियों में कार चलाना हो जाएगा आसान, बरतें ये सावधानी
सर्दियों में देश के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है। बर्फीली वादियों की सैर करना बहुत मनमोहक होता है। ऐसे में लोग अपनी कार से इन इलाकों में घूमने निकल जाते हैं। इस दौरान सड़कें गीली और फिसलन भरी होती हैं और कम दृश्यता के चलते सतर्कता नहीं रखने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आइये जानते हैं बर्फबारी वाली सड़कों पर कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
विंडशील्ड और खिड़कियों को रखें साफ
बर्फबारी वाली परिस्थितियों में कार की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ब्रेक, स्टीयरिंग, एक्सीलेटर और गियर शिफ्टर का धीरे और स्मूथ संचालन होना चाहिए। ऐसी सड़कों पर कार ले जाने से पहले अच्छी दृश्यता के लिए विंडशील्ड और सभी खिड़कियाें को अंदर-बाहर से साफ कर लेना चाहिए। इन पर जमा धुंध हटाने के लिए शीशों को कुछ देर के लिए नीचे कर दें। ड्राइविंग के दौरान सतर्कता बरतें और टक्कर से बचाव के लिए आगे वाले वाहन से दूरी बनाकर रखें।
तेज गति में कार चलाने से बचें
बर्फीली सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। दृश्यता कम होने के कारण सामने दिखाई नहीं देने पर आगे चल रहे वाहन से टक्कर हो सकती है। इसलिए, ऐसे हालात में कार को एक स्थिर गति पर चलाना ठीक रहता है। अच्छी दृश्यता के लिए सर्दियों के मौसम में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट लो बीम पर रखें। गाड़ी को दाएं-बाएं मोड़ते समय टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करना भी दुर्घटना से बचाव करता है।