हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से टोयोटा तैसर तक, अगले साल देश में दस्तक देंगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है और इनकी खूब बिक्री हो रही है। इस बात का ध्यान रखते हुए हुंडई, किआ मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियां भी यहां एक के बाद नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में अगले साल लॉन्च होने वाले कुछ दमदार मॉडल्स की जानकारी लेकर आये हैं।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर का विकल्प मिलेगा। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये
किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट उतारने के बाद अब किआ सोनेट का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। यह गाड़ी इस साल के अंत तक पेश होगी। इसमें नई अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ड्यूल-स्क्रीन सेटअप वाला सिंगल-पीस डैशबोर्ड और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की संभावना है। फेसलिफ्टेड सोनेट में पहले जैसा एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83hp/115Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
टोयोटा तैसर: अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तैसर SUV में डुअल-टोन 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं।
टाटा कर्व: अनुमानित कीमत 10.50 लाख रुपये
टाटा कर्व कंपनी की जनरेशन-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी और यह टाटा की पहली कूपे-स्टाइल SUV होगी। इसमें वर्टिकल हेडलैंप हाउसिंग, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED पट्टी, बड़ी ग्रिल, नया बंपर और गढ़ा हुआ बोनट मिलेगा। कर्व SUV के केबिन में 12.3-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल पर कैपेसिटिव टच कंट्रोल मिल सकता है। इसे नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प में पेश करने की संभावना है।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार के केबिन में बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है। साथ ही गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार सीटें, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी होंगी। XUV300 फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल जारी रहने की संभावना है।