कश्मीर पर विवादित पोस्ट के बाद KFC ने मांगी माफी, हुंडई ने जताया खेद
क्या है खबर?
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन KFC ने उसकी पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी के कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करने के मुद्दे पर भारतीय लोगों से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत का सम्मान करती है।
कश्मीर को लेकर ऐसे ही एक विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दूसरी QSR चेन पिज्जा हट ने भी कहा है कि वह इस पोस्ट का समर्थन नहीं करती है।
हुंडई इंडिया ने भी अपनी कंपनी के ऐसे ही मामले पर खेद व्यक्त किया है।
विवाद
KFC और पिज्जा हट की पाकिस्तानी फ्रेंजाइजीज ने किए थे विवादित पोस्ट
हाल ही मे सोशल मीडिया पर KFC और पिज्जा हट की दो पोस्ट वायरल हुई थीं जिनमें कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया था।
KFC पाकिस्तान के वेरिफाइड अकाउंट से की गई एक पोस्ट में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए लिखा गया था कि कश्मीर कश्मीरियों का है।
वहीं पिज्जा हट पाकिस्तान के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक पोस्ट में भी अलगाववादियों का समर्थन करते हुए कहा गया था, 'हम आपके साथ हैं। कश्मीर एकजुटता दिवस।'
गुस्सा
दोनों पोस्ट पर फूटा भारतीय यूजर्स का गुस्सा
जब ये दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तो भारतीय यूजर्स ने इन पर कड़ी आपत्ति जताई और देशवासियों से दोनों कंपनियों के बहिष्कार की अपील की।
भारतीय यूजर्स की तरफ से मामले पर इतने ट्वीट किए गए कि जल्द ही ट्विटर पर #BoycottKFC और #BoycottPizzaHut ट्रेंड करने लगे। इन पोस्ट्स में लोगों ने एक-दूसरे से KFC और पिज्जा हट से कुछ भी न खरीदने की अपील की।
बयान
भारतीय यूजर्स की नाराजगी के बाद दोनों कंपनियों ने जारी किया बयान
KFC इंडिया ने कहा, 'हम उस पोस्ट के लिए दिल से माफी मांगते हैं जो देश के बाहर KFC के किसी सोशल मीडिया चैनल पर प्रकाशित हुई थी। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं।'
वहीं पिज्जा हट इंडिया ने कहा कि वह वायरल पोस्ट का समर्थन नहीं करती और सभी भाई-बहनों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
अन्य विवाद
कश्मीर पर पोस्ट को लेकर कार निर्माता कंपनी हुंडई भी विवादों में
बता दें कि कार निर्माता कंपनी हुंडई भी कश्मीर पर पोस्ट को लेकर विवाद में फंसी हुई है।
5 फरवरी को हुंडई पाकिस्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हम अपने कश्मीरी भाईयों के बलिदानों को याद करते हैं और आजादी के लिए जारी उनकी लड़ाई में उनका समर्थन करते हैं।'
ये पोस्ट सामने आते ही भारत में हुंडई के बहिष्कार की मांग होने लगी। कंपनी ने आज बयान जारी कर मामले पर खेद जताया है, लेकिन माफी नहीं मांगी।
बयान
हुंडई इंडिया ने अपने बयान में क्या कहा?
हुंडई इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि हुंडई मोटर कंपनी राजनीतिक और धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करती है और पाकिस्तान के एक स्वतंत्र स्वामित्व वाले डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कश्मीर पर अनधिकृत पोस्ट किया।
बयान के अनुसार, "हुंडई मोटर कंपनी भारत में कई दशकों से निवेश कर रही है और भारतीय ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अनाधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा भारतीय लोगों को हुए कष्ट पर हम खेद व्यक्त करते हैं।"