
सर्दियों में रोड ट्रिप के लिए चुनें ये रास्ते, यादगार बन जाएगी यात्रा
क्या है खबर?
सर्दी की छुट्टियां रोजमर्रा की भागदौड़ से बचने और नई जगहों की यात्रा करने का मौका देती हैं।
इस दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते हैं और अच्छी-अच्छी यादें बनाते हैं।
अगर आप इस बार की सर्दियों में रोड ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे रास्तों के बारे में बताते हैं, जो आपकी यात्रा को खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं।
#1
दिल्ली-लेह-मनाली हाईवे
दिल्ली से लेह-मनाली जाने वाला हाईवे लगभग 1,011 किमी लंबा है और इसे पूरा होने में 24 घंटे या इससे भी अधिक समय लग सकता है।
सर्दियों के दौरान इस रास्ते से गुजकर आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा।
रास्ते में आपको रोहतांग ला, सरचू, कीलोंग, जिस्पा, बारालाचा ला और दारचा जैसे कई खूबसूरत स्थल देखने को मिलेंगे।
बर्फ के पहाड़ों से घिर ये स्थल बेहद आकर्षित करते हैं, जिससे आपकी यात्रा यादगार बन सकती है।
#2
सिलीगुड़ी-गंगटोक-मंगन
कंचनजंगा पर्वत श्रृंखलाओं में फैले सिलीगुड़ी, गंगटोक और मंगन, 3 खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जो सर्दियों के मौसम में मनमोहक दृश्य पेश करते हैं।
आप यहां ढेर सारे मठों, जंगलों, अनोखे गांवों और बर्फ से ढके दृश्यों को देख सकेंगे, जो आपकी यात्रा में और अधिक सुंदरता जोड़ सकते हैं।
अगर आप NH-10 और गंगटोक-चुंगथांग रोड लेते हैं तो आपकी यात्रा को खत्म होने में 8 घंटे लग सकते हैं।
#3
पहलगाम-गुलमर्ग-श्रीनगर-सोनमर्ग
दिसंबर और जनवरी में कश्मीर का नजारा बहुत लुभावना हो जाता है।
ऐसे में यहां रोड ट्रिप के लिए आप पहलगाम-गुलमर्ग-श्रीनगर-सोनमर्ग के रास्ते को चुन सकते हैं और इस दौरान बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर जमी हुई झीलों और ग्लेशियर आदि देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप इन स्थलों पर पहुंचकर कुछ विंटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं।
NH-1 हाईवे से 280 किमी लंबी इस यात्रा को पूरा करने में आपको लगभग 9 घंटे लग सकते हैं।
#4
जम्मू से श्रीनगर
ये एक और मनोरम रास्ता है, जो आपकी सर्दियों की रोड ट्रिप को यादगार बना सकता है।
इस मौसम के दौरान जम्मू से श्रीनगर तक की किसी रोड ट्रिप जन्नत में घूमने से कम नहीं है।
दोनों लगभग 300 किमी दूर हैं और इसे पार करने में आपको 10 से 12 घंटे लग सकते हैं। रास्ते में आप खूबसूरत घाटियों और पहाड़ों से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।