#NewsBytesExplainer: महिंद्रा बोलेरो की ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त मांग, पढ़िए इस दमदार गाड़ी की कहानी
भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कई बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री करती है, लेकिन करीब 23 साल पहले कंपनी ने एक ऐसी गाड़ी लॉन्च की थी, जिसने महिंद्रा को ग्रामीण इलाकों में एक अलग पहचान दिलाई थी । हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो की। यह बाजार में मौजूद कंपनी की एक दमदार और वर्तमान में सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। आइये आज इस गाड़ी की कहानी जानते हैं।
साल 2000 में लॉन्च हुई थी महिंद्रा बोलेरो
कंपनी ने अपनी महिंद्रा बोलेरो को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत करीब 4.98 लाख रुपये थी। इसमें 2.5-लीटर पियूजियो डीजल इंजन मिलता था। कंपनी ने साल 1996 में ही इस गाड़ी पर काम शुरू कर दिया था। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक ऐसी गाड़ी बनाने की योजना बना रहे थे, जो एक पावरफुल 7-सीटर कार हो, लेकिन इसकी कीमत भी कम हो। ऐसे में कंपनी ने बोलेरो प्रोजेक्ट की शुरुआत की।
कब-कब अपडेट हुई महिंद्रा बोलेरो?
देश में लॉन्च होने के बाद 2007 में इस SUV को पहला अपडेट मिला। इसके बाद 2008 में कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट किया और इसमें अधिक पावरफुल इंजन जोड़ा गया। 2011 में कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को अपडेट कर इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील भी जोड़ दिया। बाद में 2017 में इस SUV में नया टर्बोचार्ज्ड इंजन जोड़ा गया। 2022 में कंपनी ने इसके नए लुक वाले वेरिएंट को लॉन्च किया और इसमें कंपनी का नया लोगो जोड़ा गया।
10-सीटर वेरिएंट में भी आती थी बोलेरो
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2001 में कंपनी ने अपनी बोलेरो का 10-सीटर वेरिएंट भी लॉन्च किया था, जिसे शुरुआत में ग्राहकों ने खूब पसंद किया। हालांकि 2010 में कम मांग के कारण इस वेरिएंट को बंद कर दिया गया।
इस वजह से सफल हुई थी यह कार
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 3 मुख्य कारण हैं- लुक और बेहतर पिकअप- मस्कुलर लुक और गाड़ी के बेहतर पिकअप के कारण इस गाड़ी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कीमत- साल 2000 में कंपनी ने इस गाड़ी को मात्र 5 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इस वजह से यह अधिकांश खरीदारों के बजट में फिट बैठी। 7-सीटर केबिन- 7-सीटर केबिन की वजह से इस गाड़ी ने खूब नाम कमाया।
ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक पसंद की जाती है बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो कंपनी की बेस्टसेलिंग गाड़ियों में से एक है। इसका सबसे बड़ा कारण है ग्रामीण ग्राहक। दरअसल, बोलेरो को अधिकतर ग्रामीण इलाकों में पसंद किया जाता है। इन इलाकों में कार को कनेक्टिविटी और फीचर्स से ज्यादा उसके साइज और मजबूती के लिये पसंद किया जाता है। महिंद्रा बोलेरो इकलौती कार है, जिसमें मेटल बंपर है। इस तरह के बंपर को पैदल यात्री दुर्घटना सुरक्षा मानदंडों के कारण आसानी से मान्यता नहीं मिलती है।
m-हॉक डीजल इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर m-हॉक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600rpm पर 74hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे है।
देश में बिक चुकी हैं इस गाड़ी की 14 लाख यूनिट्स
महिंद्रा की बोलेरो SUV ने पिछले वित्त वर्ष में 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। साल 2000 से अब तक इस गाड़ी की 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं। कंपनी ने जुलाई, 2021 में इस गाड़ी का निओ वेरिएंट भी लॉन्च किया था और इसके माध्यम से युवा ग्राहकों को टारगेट किया गया। इसके अलावा बोलेरो पिकअप ट्रक वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
महिंद्रा बोलेरो को मिला है मस्कुलर लुक
महिंद्रा बोलेरो में नए डिजाइन के फ्रंट बंपर, मस्कुलर बोनट, नए फॉग लैंप हाउसिंग और हलोजन हेडलैम्प के साथ नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो-कट डिजाइन, मैनुअल रूप से एडजस्ट होने वाले बाहरी साइड मिरर (ORVM) और 16-इंच के पहिए भी उपलब्ध हैं। इस कार में पीछे की तरफ विंडो वॉशर, वाइपर और डिफॉगर भी दिए गए हैं। हर महीने इस गाड़ी की करीब 9,000 से 10,000 यूनिट्स की बिक्री होती है।
महिंद्रा बोलेरो में मिलते हैं ये फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो में 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक की सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, कीलेस एंट्री, ड्यूल टोन पेंट वर्क और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस ऑफ-रोडर कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमतों 9.63 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.79 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप निओ मॉडल को 12.14 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है।