
गाड़ी पर लगे हल्के डेंट कैसे करें ठीक? जानिए आसान तरीके
क्या है खबर?
आप गाड़ी चलाते समय कितनी भी सावधानी बरत लें, लेकिन आप उसे डेंट लगने से नहीं बचा सकते। इसमें कार की बॉडी अंदर धस जाती है।
कार पार्क करते समय या ड्राइविंग के दौरान किसी वाहन से टकराने या सड़क से पत्थर आकर लगने से डेंट होना आम समस्या है। इसे सर्विस सेंटर पर ठीक कराने में हजाराें रुपये खर्च आ जाता है।
हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप इन्हें घर पर ही ठीक कर सकते हैं।
प्लंजर
प्लंजर के उपयोग से ऐसे करें ठीक
कार के डेंट निकालने के लिए आपको फ्लैंज के बिना एक छोटे ड्रेन प्लंजर की आवश्यकता होगी। इसका उपयोग करने से पहले गाड़ी की बॉडी पर लगी गंदगी साफ कर लें।
इसके बाद प्लंजर के रिम पर थोड़ा-सा साबुन वाला पानी डालें, जिससे इसको बॉडी के खिलाफ खिंचाव बनाने में मदद मिलेगी।
अब इसे डेंट वाली जगह पर लगाएं और सक्शन बनने के बाद प्लंजर को धीरे-धीरे तब तक खींचें जब तक कि डेंट गायब न हो जाए।
अन्य तरीके
ये तरीके भी हैं कारगर
डेंट को धीर-धीरे गर्म पानी डालकर भी ठीक कर सकते हैं। गर्म पानी डालने से मेटल शीट फैलने लगती है और आप पीछे की तरफ से धकेल कर डेंट को बाहर निकाल सकते हैं।
मास्किंग टेप की मोटी परत डेंट वाले स्थान पर लगाकर इसे तेजी से खींचकर ठीक कर सकते हैं।
हॉट ग्लू स्टिक्स को गर्म कर डेंट पर लगाकर झटके से खींचने पर और हीटिंग ब्लोअर की मदद से भी इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।