
हॉर्न के बिना कार चलाना खतरे की घंटी, ये हैं खराबी की वजह
क्या है खबर?
कार का हॉर्न एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है। इसका उपयोग सड़क पर अन्य वाहन चालकों को सचेत करने के लिए किया जाता है।
यह किसी खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करने, किसी गाड़ी को ओवरटेक करने या दूसरे चालकों के आपकी गाड़ी की स्टॉप लाइट पर ध्यान नहीं देने पर उपयोगी साबित होता है। कई कारणों से इसमें खराबी आ सकती है, जो सुरक्षित ड्राइविंग के लिए खतरा है।
आइये जानते हैं हॉर्न में किन कारणों से समस्या आती है।
हॉर्न
कितनी तरह के होते हैं हॉर्न?
कारों में आमतौर पर हाई-फ्रीक्वेंसी (HF) या विंडटोन हॉर्न लगाया जाता है, जो फ्रंट ग्रिल के पीछे स्थित होता है। एक वाइब्रेटिंग डायाफ्राम दोनों प्रकार की आवाज पैदा करता है।
इलेक्ट्रिक बेल की तरह डायाफ्राम को एक इलेक्ट्रोमैग्नेट और कॉन्टैक्ट ब्रेकर द्वारा घुमाया जाता है।
तीसरे तरह के एयर हॉर्न होते हैं, जो एक कंप्रेसर का उपयोग करते हैं। इसमें तेज और विशिष्ट तरह की आवाज पैदा होती है। इनका उपयोग आपातकालीन-सेवा वाहनों और पुलिस गाड़ियों में होता है।
फ्यूज
छोटे-सा उपकरण भी खराबी का कारण
कार का हॉर्न बंद होने पर इससे संबंधित फ्यूज की जांच करें। अगर, फ्यूज उड़ गया है तो इसे बदल दें। इसके बाद भी हॉर्न काम नहीं करे तो खराबी के पीछे दूसरा कारण है।
हॉर्न कार के नीचे लगा होने के कारण हमेशा गीले और गंदगी से लिपटा रहता है। इस कारण बिजली के तारों के कनेक्शन पर जंग लगने से हॉर्न बंद हो सकता है।
जंग साफ कर तारों को जोड़ने पर यह फिर से काम करने लगेगा।
जांच
ऐसे भी कर सकते हैं खराबी की जांच
सीधे बैटरी से जोड़ने पर हॉर्न काम कर रहा है, लेकिन अपने स्थान पर बंद है तो हो सकता है कि इसका संचालन करने वाला बटन या स्टीयरिंग कॉलम पर मल्टीपल स्विच में खराबी हो सकती है।
आप एक बल्ब की सहायता से सर्किट में बिजली आपूर्ति की जांच कर सकते हैं।
अगर, टेस्ट बल्ब नहीं जलता है तो बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। इसका मतलब है फ्यूज बॉक्स और स्विच के बीच वायरिंग में खराबी हो सकती है।