
मारुति सुजुकी ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कब तक देगी दस्तक
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों और SUV पर काम कर रही है। इस साल घरेलू बाजार में फ्रोंक्स हाइब्रिड, एक बिल्कुल नई 7-सीटर SUV और एक नई मिडसाइज SUV (हुंडई क्रेटा की प्रतिद्वंद्वी) लॉन्च करने की तैयारी में है।
मारुति डीलर्स के अनुसार, नई मिडसाइज SUV आने वाले 3 महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
हाल ही में इस गाड़ी को गुरुग्राम, हरियाणा और आस-पास के इलाकों में परीक्षण के दौरान देखा गया है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा आगामी SUV का लुक
मारुति की आगामी मिडसाइज SUV लंबाई के मामले में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के समान होने की संभावना है। ऐसे में संभावना है कि यह ग्रैंड विटारा के समान प्लेटफॉर्म पर आएगी।
स्टाइलिंग और लुक के मामले में यह उससे अलग होगी और कई डिजाइन संकेत E-विटारा से उधार लिए गए हैं।
लेटेस्ट कार एक्सटीरियर में LED फॉग लैंप, नया बंपर, स्लिम LED हेडलैंप, स्कल्प्टेड बोनट, नए Y-आकार के अलॉय व्हील्स और बड़े ट्रंक के साथ आएगी।
फीचर
गाड़ी में मिलेंगी ये सुविधाएं
केबिन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह ग्रैंड विटारा और ब्रेजा के समान होने की उम्मीद है।
इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, PM 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफाई, LED केबिन लैंप और रियर डोर सनशेड जैसी सुविधाएं होंगी।
सुरक्षा के लिए सभी वेरिएंट में 6-एयरबैग मिलेंगे और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे। इसकी कीमत 11-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।