LOADING...
किआ क्लाविस से 8 मई को उठेगा पर्दा, जारी हुआ पहला टीजर
किआ क्लाविस को 8 मई को पेश किया जा सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

किआ क्लाविस से 8 मई को उठेगा पर्दा, जारी हुआ पहला टीजर

May 01, 2025
09:46 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV क्लाविस का पहला टीजर जारी कर डिजाइन की झलक दिखाई है और 8 मई को इससे पर्दा उठाया जा सकता है। इसे किआ कैरेंस के ऊपर रखा जाएगा। किआ क्लाविस का डिजाइन बिल्कुल नया है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध अन्य किआ मॉडल के अनुरूप है। टीजर में लुक के अलावा कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसी SUVs से होगा।

टीजर

टीजर में इन फीचर्स की दिखी झलक

टीजर वीडियो से पता चला है कि आगामी क्लाविस में ADAS लेवल-2, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप की झलक दिखाई दी है। इसके अलावा, टीजर में पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की भी पुष्टि हुई है। कैरेंस के ऊपर रखे जाने के कारण इसमें और भी ज्यादा फीचर होंगे, जिसमें हवादार पिछली सीटें, नया डैशबोर्ड, नई अपहोल्स्ट्री और कलर थीम होगी। इसके साथ ही 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल होगा।

ट्विटर पोस्ट

किआ क्लाविस का पहला टीजर 

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प 

क्लाविस के पावरट्रेन विकल्प कैरेंस से साझा किए जा सकते हैं, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (113bhp/144Nm), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (158bhp/253Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115bhp/250Nm) शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, ABS, हिल असिस्ट और EBS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।