टेस्ला ऐप में आई खराबी, लॉक ना खुलने से घंटों कार में फंसे कार मालिक
समय के साथ हमारी गाड़ियां भी कई तरह के तकनीकों के साथ अपग्रेड हो रही हैं। इन तकनीकों के अपने फायदे हैं लेकिन कई बार यह आपको परेशानी में भी डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ टेस्ला की गाड़ियों के साथ हुआ। टेस्ला की गाड़ियां अपनी ऐप की मदद से की-लेस एंट्री करने में मदद करती है, लेकिन जब इसके मोबाइल ऐप में खराबी हुई तो दर्जनों टेस्ला मालिकों को अपनी गाड़ियों के बाहर या अंदर ही इंतजार करना पड़ा।
क्या थी घटना?
शनिवार को टेस्ला ऐप को कई घंटों तक आउटेज का सामना करना पड़ा, जिसमें कनाडा और अमेरिका के कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हे अपनी टेस्ला कार में एक्सेस हासिल करने दिक्कत आ रही है। कई शिकायतें मिलने के बाद इलेक्ट्रेक ने सबसे पहले इस मुद्दे की सूचना दी। बाद में कंपनी के CEO एलन मस्क ने ट्वीट कर जवाब दिया कि वह ऐप की जांच करवा रहे हैं।
टेस्ला ऐप क्यों हुई आउटेज का शिकार?
टेस्ला ने इसी सप्ताह अपने मोबाइल ऐप को एक नये फीचर के साथ अपडेट किया था, जिसके बाद यह दिक्कत आई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि नए अपडेट के कारण सर्वर डाउन हुआ था या इसकी कोई और वजह रही थी। मस्क ने कुछ घंटों में ही ऐप के फिर से काम करने की सूचना दी और इसका जिम्मेदार नेटवर्क ट्रैफिक की बढ़ाई गई वर्बोसिटी को ठहराया।
ऐप से होता है इन फीचर्स का इस्तेमाल
टेस्ला ऐप सभी टेस्ला कारों के लिए एक जरूरी टूल है। इस ऐप की मदद से आप कार में अपने मोबाइल को किसी चाबी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और कार में एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप के माध्यम से बहुत सारे कार कंट्रोल्स को भी एक्सेस किया जा सकता है। वहीं, कार में ऑटो पायलट मोड और सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं।
टेस्ला की कारों में पहले भी हुए हैं हादसे
टेस्ला कारों में लगी तकनीकों की वजह से पहले भी कई तरह के हादसे हुए हैं। इसी साल अप्रैल में अमेरिका के टेक्सास में कंपनी के ऑटो ड्राइविंग मोड सिस्टम की वजह से टेस्ला कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें यात्रा कर रहे दो यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मार्च तक टेस्ला की 27 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थीं और सेफ्टी एजेंसी ने इसकी जांच करना शुरू कर दिया है।
तकनीकों को अपडेट करने में लगी है टेस्ला
टेस्ला की तकनीकों पर सवाल उठने से कंपनी इसमें कई तरह के अपडेट्स कर रही है। इसके लिए टेस्ला ने अपने मॉडल 3 और मॉडल Y कारों में इन-कार कैमरा शुरू कर दिया है। इसका ऑनबोर्ड कैमरा कंप्यूटर विजन का अधिक लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि रियर व्यू मिरर के ऊपर लगा केबिन कैमरा ऑटोपायलट मोड पर ड्राइवर की असावधानी का पता लगाकर उन्हे सचेत कर सकता है।