टेस्ला की कारों में मिलेगा इन-कार कैमरा, ऑटो पायलट मोड होने पर करेगा निगरानी
जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपने मॉडल 3 और मॉडल Y कारों में इन-कार कैमरा शुरू कर दिया है। यह ऑटो पायलट मोड ऑन होते ही ड्राइवरों की निगरानी करेगा। टेस्ला ने कुछ दिनों पहले ही अपने ऑनबोर्ड कैमरों का उपयोग कंप्यूटर विज़न का अधिक लाभ उठाने के लिए किया था। रियर व्यू मिरर के ऊपर लगा केबिन कैमरा ऑटोपायलट मोड पर ड्राइवर की असावधानी का पता लगाकर उन्हे सचेत कर सकता है।
ऐसे काम करती है ऑटो पायलट मोड
टेस्ला इससे पहले स्टीयरिंग व्हील पर लगे टॉर्क सेंसर का उपयोग करके ड्राइवरों की निगरानी करती थी। इस तकनीक में ऑटो पायलट ऑन रखने के लिए ड्राइवर को हमेशा स्टीयरिंग व्हील पर हाथ रखने की आवश्यकता होती थी। नया इन-कार कैमरा फीचर ड्राइवर के मूवमेंट की निगरानी करेगा और अचेत होने पर ड्राइवर को सूचित करेगी। दरअसल, हाल ही में टेस्ला की ऑटो पायलट कार के एक्सीडेंट होने के बाद इस फीचर की मांग हुई थी।
इन तकनीकों का होगा इस्तेमाल
फिलहाल मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह GM के सुपर क्रूज़ और फोर्ड के ब्लू क्रूज़ के एडवान्स ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की तरह ही काम करेगा। ये सिस्टम कुछ राजमार्गों पर फ्री हैन्ड ड्राइविंग की अनुमति देते हैं। ये सिस्टम मैप डाटा, उच्च-सटीक GPS, कैमरे और रडार सेंसर के साथ-साथ एक ड्राइवर अटेन्शन सिस्टम का उपयोग करते हैं।
डाटा शेयर होने की डर नहीं
टेस्ला ने इसके लॉन्चिंग के समय संकेत दिया कि रियर व्यू मिरर के ऊपर लगे कैमरा से डाटा चोरी का खतरा नहीं है। कैमरे द्वारा कैप्चर किया गया डाटा शेयरिंग ऑन होने तक सिस्टम ट्रांजिट जानकारी को शेयर नहीं कर सकता।
क्या होगी कीमत?
फिलहाल अभी इस नए फीचर के साथ कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फीचर आने के बाद कार की कीमत में कुछ इजाफा हो सकता है। इससे पहले यह तकनीक फोर्ड और जनरल मोटर्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी। टेक्सस में टेस्ला की कार का एक्सीडेंट होने के बाद ऑटो पायलट मोड को लेकर कई सवाल उठे थे, जिसके बाद कंपनी को स्पष्टीकरण देना पड़ा था।