2022 मारुति सुजुकी S-क्रॉस की तस्वीरें हुई लीक, सामने आए ये फीचर्स
अपकमिंग 2022 मारुति सुजुकी S-क्रॉस की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिसमें इसके डिजाइन और स्टाइल देखने को मिलते हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि यह एक क्रॉसओवर गाड़ी है जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स और नए लुक को शामिल किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई S-क्रॉस क्रॉसओवर 25 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू करने वाली है, वहीं भारत में यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी।
कैसा है S-क्रॉस का लुक?
डिजाइन और स्टाइल के मामले में क्रॉसओवर को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रिफ्रेस लुक दिया गया है। इसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा की तरह ट्राई-बीम LED हेडलैम्प्स और ब्लैक इंसर्ट के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिखाई पड़ते हैं। साथ ही एक क्रोम स्ट्रिप हेडलैम्प्स और ग्रिल को साथ जोड़ती है। नई सुजुकी S-क्रॉस में पहले से बड़ा फ्रंट ट्रैक, रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, अलॉय व्हील्स का एक नया सेट और ढलान वाली छत भी है।
इंटीरियर में दिखे ये फीचर्स
नई 2022 S-क्रॉस के केबिन फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा जो अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
S-क्रॉस के साथ है K15 इंजन
2022 मारुति सुजुकी S-क्रॉस को स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5 लीटर के K15 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 104bhp की टॉप पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होगा। वहीं, क्रॉसओवर मॉडल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आ सकता है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, टॉर्क असिस्ट फंक्शन, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी।
क्या होगी इसकी कीमत?
2022 मारुति सुजुकी S-क्रॉस की कीमत की जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि नया क्रॉसओवर मॉडल लॉन्चिंग के बाद S-क्रॉस का थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा। इसके पहले मॉडल को 2013 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 2017 में इसमें अपडेट किया गया था। भारत में S-क्रॉस के मौजूदा मॉडल की कीमत 8.59 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में हैं।