
भारत में लॉन्च हुई होंडा ग्राजिआ, कीमत 87,000 रुपये
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर होंडा ने भारत में अपने ग्राजिया स्कूटर का रेपसोल होंडा टीम एडिशन लॉन्च कर दिया है।
दोपहिया वाहन में कई कॉस्मेटिक बदलाव जैसे फ्रंट एप्रन और साइड पैनल पर रेप्सोल डिकल्स, नारंगी, सफेद, लाल और काले रंग के लहजे के साथ-साथ नारंगी रंग के पहिये दिए गए हैं।
हालांकि, इसकी अन्य विशेषताएं और परफॉरमेंस मानक मॉडल के समान ही हैं।
आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में और क्या है इसकी खासियत।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
होंडा ग्राजिया रेपसोल होंडा टीम एडिशन में एप्रन-माउंटेड हेडलैंप, एक फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट-टाइप सीट, इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन के साथ एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
इसका वजन लगभग 106 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5.3-लीटर है।
नए पेंट में यह स्कूटर बेहद शानदार दिखता है।
इंजन
स्कूटर में दिया गया है 124cc का इंजन
होंडा ग्राजिया रेपसोल एडिशन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 6,000rpm पर 8.14hp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी की मानें तो यह स्कूटर 92 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है।
सुरक्षा
राइडर के सुरक्षा का रखा गया है ध्यान
राइडर के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ग्राजिया रेपसोल होंडा टीम एडिशन में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
जानकारी
क्या है स्कूटर की कीमत?
भारत में इस स्कूटर को 87,130 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके मानक मॉडल की कीमत 77,389 से 84,714 रुपये के बीच है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली)