अगले महीने पृथ्वी के पास से गुजरेगा बुर्ज खलीफा जितना एस्ट्रॉयड, NASA ने जारी की चेतावनी
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के आकार जितना एक एस्ट्रॉयड एक महीने से भी कम समय में पृथ्वी के ऊपर से गुजरेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। एस्ट्रॉयड का नाम 2000 QW7 है। इसकी ऊंचाई लगभग 828 मीटर और चौड़ाई 290-650 मीटर के बीच बताई जा रही है। NASA के मुताबिक, यह 14 सितंबर को लगभग 23,100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पृथ्वी के ऊपर से गुजरेगा।
पृथ्वी के इतना पास से गुजरेगा एस्ट्रॉयड
कैलिफॉर्निया स्थित NASA के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के मुताबिक, यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी से लगभग 5.3 मिलियन किलोमीटर की सुरक्षित दूरी से गुजरेगा। एस्ट्रॉयड और अंतरिक्ष की दूसरी चीजें, जो पृथ्वी से 1.3 एस्ट्रॉनोमिकल यूनिट की दूरी से गुजरती हैं, उन्हें नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट कहा जाता है। एक एस्ट्रॉनोमिकल यूनिट, पृथ्वी से सूरज की दूरी (149.6 मिलियन किलोमीटर) के बराबर होती है। इसका मतलब है कि 2000 QW7 पृथ्वी से 0.03564 एस्ट्रॉनोमिकल यूनिट की दूरी से गुजरेगा।
19 साल बाद होती है यह घटना
2000 QW7 भी सूरज के चारों ओर चक्कर लगाता है और कभी-कभी धरती की कक्षा के पास गुजरता है। पिछली बार यह एक सितंबर, 2000 को पृथ्वी के पास से गया था। अगली बार 19 अक्तूबर, 2038 को फिर से यहां से गुजरेगा।
2029 में धरती से टकरा सकता है एस्ट्रॉयड
साल 2029 में भी एक एस्ट्रॉयड एपोफिस (Apophis) पृथ्वी से टकराने का अनुमान है। इसे 'गॉड ऑफ केओस' का नाम दिया गया है। मशहूर एस्ट्रोफिजिस्ट नेल डीग्रेस ने चेताया है कि जब यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी से टकराएगा तो इससे भयंकर नुकसान होगा। इससे सुनामी आएगी जो उत्तरी अमेरिका के पूरे पश्चिमी तट को बहाकर ले जाएगी। स्पेस एक्स CEO एलन मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिए धरती पर कोई डिफेंस सिस्टम नहीं है।
सामान्य घटना है धरती से एस्ट्रॉयड का टकराना
NASA के मुताबिक, अंतरिक्ष में हजारों चट्टानें और उनके अवशेष जलते रहते हैं। कई बार बड़े एस्ट्रॉयड जो पूरी तरह जल नहीं पाते वो पृथ्वी से टकराकर नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें पृथ्वी से टकराने से रोकने के लिए अभी तक कोई सिस्टम नहीं है।