Page Loader
टेस्ला की ड्राइवरलेस कार का एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत; कंपनी की हो रही आलोचना

टेस्ला की ड्राइवरलेस कार का एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत; कंपनी की हो रही आलोचना

Apr 19, 2021
05:33 pm

क्या है खबर?

टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ी मॉडल S शनिवार को अमेरिका के टेक्सास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार में आ रही थी और मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ने के कारण वह एक पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद कार में आग लग गई और उसमें यात्रा कर रहे दो यात्रियों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी। बता दें कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई इलेक्ट्रिक कार मॉडल S का 2019 मॉडल था।

जानकारी

बिना ड्राइवर चल रही थी कार

ब्लूमबर्ग के अनुसार इस हादसे की जांच में लगे एक कांस्टेबल मार्क हरमन ने टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया कि पीड़ितों की स्थिति और सबूत आदि चीजों को देखकर पता लग रहा है कि हादसे में मरने वाले दो व्यक्तियों में से एक ड्राइवर की बगल वाली पैसेंजर सीट पर और दूसरा पीछे वाली सीट पर बैठा था। वहीं, ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं थी। इसका मतलब गाड़ी कोई नहीं चला रहा था।

टेस्ला

सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम पर उठ रहे सवाल

हरमन ने बताया कि कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि उसे बुझाने के लिए लगभग 1,13,562 लीटर अधिक पानी लग गया। इस हादसे के बाद से टेस्ला के सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं। जहां एक तरफ कंपनी फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर से लैस कारें लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग कार के साथ यह हादसा होना कंपनी के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।

जानकारी

टेस्ला की हो रही आलोचना

टेस्ला की कारों में उपयोग किए गए बैटरी पैक में आग लगने से जुड़े खतरों और ड्राइवरों द्वारा ड्राइवर-असिस्ट फंक्शन का गलत तरीके से उपयोग करने पर उन्हें न रोकने के लिए अधिकारियों ने कंपनी की आलोचना की है।

अन्य हादसे

इससे पहले भी हो चुके हादसे

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब टेस्ला की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इससे पहले भी कई कारों के साथ इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में टेस्ला की 27 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। अमेरिका ऑटो सेफ्टी एजेंसी ने मार्च, 2021 में इन 27 मामलों की जांच करना शुरू कर दिया है। बता दें कि इनमें से तीन हाल-फिलहाल के ही मामले हैं।

कंपनी

एलन मस्क से अपने वाहनों के बचाव में साझा की रिपोर्ट

टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क ने सुरक्षा को लेकर उसके वाहनों के लिए उठ रहे सवालों के बचाव में इस हफ्ते ट्विटर पर एक रिपोर्ट साझा की। इसमें कहा गया कि टेस्ला की ऑटोपायलट वाली कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना अन्य वाहनों से अब 10 गुना कम हो गई है। बता दें जनवरी, 2021 में मस्क ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें अपने फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।