V12 इंजन के साथ सामने फेरारी BR20 कूप, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
दिग्गज वाहन निर्माता फेरारी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिवीजन ने BR20 नामक एक नई सुपरकार को पेश किया है। प्रीमियम वाहन का लुक काफी हद तक फेरारी 410 सुपरअमेरिका और फेरारी 500 सुपरफास्ट से मिलता-जुलता है। इसमें शानदार 2-सीटर केबिन दिया गया है और यह 6.2-लीटर वाले नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन द्वारा संचालित होगी। फेरारी जल्दी ही इस शानदार कार को विश्वभर में लॉन्च करेगी। आइये जानते हैं कार के अन्य फीचर्स के बारे में।
कैसा है कार का लुक?
फेरारी BR20 कंपनी की GTC4 लूसो ग्रैंड टूरर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें वेंट्स के साथ डिजाइनर हुड, हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ चौड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल और स्लीक DRL के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं। लुक के हिसाब से यह कार काफी स्पोर्टी दिखती है। दो दरवाजों वाली इस कार में ORVM और 20-इंच डायमंड-फिनिश्ड, मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। कार के एयरोडायनामिक एयर चैनल, स्पॉइलर, सर्कुलर टेललैंप्स और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स उपलब्ध हैं।
V12 इंजन के साथ आएगी यह कार
फेरारी BR20 में 6.2-लीटर, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 680hp की अधिकतम पावर और 697Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि BR20 में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी है। कंपनी की मानें तो यह कार 335 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और मात्र 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फेरारी BR20 में एक शानदार केबिन मौजूद है, जिसमें सिल्वर क्रॉस-स्टिचिंग के साथ दो सीटें जिन्हे भूरे रंग के लेदर के साथ डिजाइन किया गया है। डैशबोर्ड पर एक ओक ट्रिम और एक 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक बड़ा सेंटर कंसोल, सर्कुलर AC वेंट और नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, EBD और ABS दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
भारत में फेरारी BR20 वन-ऑफ कूप की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये से शुरू होगी।