TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आया नजर, लोड कैरियर के तौर पर किया गया है डिजाइन
क्या है खबर?
इन दिनों TVS अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे कंपनी के होसुर प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
इसकी खास बात है कि यह एक आम इलेक्ट्रिक स्कूटर न होकर एक लोड कैरियर है, जिसे खास डिलीवरी के लिए बनाया गया है।
इसके साथ यह मालूम होता है कि TVS अब पैसेंजर सेगमेंट के साथ-साथ कमर्शियल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर भी ध्यान दे रही है।
लुक
स्कूटर में शामिल किया गया है सोबर लुक
टेस्टिंग के दौरान नजर आये इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्गो सामान लोड करने के लिए पीछे की तरफ अतिरिक्त जगह के साथ एक फ्लैट सीट दिखाई पड़ती है। साथ ही फ्लैट फ्लोरबोर्ड पर भी कार्गो के लिए पर्याप्त जगह है।
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम से कम बॉडी पैनल के साथ सोबर स्टाइल को रखा गया है।
उम्मीद है कि इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स का उपयोग किया जा सकता है। इसका अलावा स्कूटर में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।
बैटरी रेंज
कैसा होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पावरट्रेन?
TVS के इस लोड कैरियर इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका बैटरी रेंज iQube के समान हो सकता है। iQube 2.25kWh बैटरी पैक से लैस है जो 3kW की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
iQube में 75 किलोमीटर की रेंज है। हालांकि, एक लोड कैरियर होने के नाते नए स्कूटर में ज्यादा रेंज देने वाली बड़ी बैटरी को शामिल किया जा सकता है।
जानकारी
BMW के साथ मिलकर ज्यादा EV का निर्माण करेगी TVS
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए TVS मोटर कंपनी ने BMW मोटरराड इंडिया के साथ एक साझेदारी भी की है, जिसके तहत दोनों कंपनियां साथ मिलकर नए प्लेटफॉर्म विकसित करेंगी और अपने खास इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगी। इन इलेक्ट्रिक वाहनों को विश्वभर में बेचा जायेगा।
इसके अलावा कंपनी टाटा पावर के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशनों का भी निर्माण करने वाली है, जिससे इसके स्कूटरों को चार्ज करने में कोई दिक्कत न आये।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए TVS ने किया है निवेश
भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में सुविधा प्रदान करने के लिए TVS ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किया है।
इसके तहत तहत TVS मोटर कंपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अगले चार साल में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी को उम्मीद है कि तमिलनाडु में TVS मोटर के निवेश से कंपनी से जुड़े छोटे और मध्यम उद्योगों पर भी महत्वपूर्ण और लाभकारी प्रभाव पड़ेगा।