भारत में लॉन्चिंग के करीब पहुंचीं टेस्ला कारें, चार मॉडल्स को टेस्टिंग एजेंसी से मिली मंजूरी
काफी मुश्किलों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की दिग्गज कंपनी टेस्ला अब अपनी कारों को भारत में लॉन्च करने के और करीब पहुंच गई है। केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने टेस्ला के सभी चार मॉडलों के लिए होमोलॉगेशन चरण को मंजूरी दे दी है, जिन्हें भारत में लॉन्च करने की मांग की गई थी। होमोलॉगेशन एक प्रक्रिया है जिसमें लॉन्च होने वाली कारों को सर्टिफाइड किया जाता है कि वो परिवहन नियमों और भारतीय सड़कों पर चलने के अनुरूप है या नहीं।
क्या कहा गया है रिपोर्ट में?
केंद्रीय एजेंसी वाहन सेवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टेस्ला की भारतीय सहायक कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी को अपने सभी चार वेरिएंट के लिए मंजूरी मिल गई है। हालांकि, मंजूरी का मतलब तत्काल लॉन्च नहीं है। टेस्ला ने आयात शुल्क कम करने की मांग की प्रक्रिया में भारत सरकार को अभी तक अपनी लॉन्चिंग योजनाओं के अंतिम दस्तावेजों को नहीं सौंपा है। वहीं, मंत्रालय के वाहन पोर्टल ने भी मंजूर हुए मॉडलों की पहचान नहीं की है।
इन वजहों में लॉन्चिंग में हो रही देरी
भारत में 40,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आयात शुल्क 60 प्रतिशत है और इससे ऊपर के लिए 100 प्रतिशत है। टेस्ला ने मौजूदा आयात शु्ल्क को घटाकर 40 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है। सरकार ने इसके लिए पहले टेस्ला को स्थानीय वेंडरों से खरीद बढ़ाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को साझा करने के लिए कहा है। इस वजह से भारत में इसकी लॉन्चिंग की प्रक्रिया अब भी रुकी हुई है।
टेस्ला ने निवेश का किया है वादा
टेस्ला ने दावा किया कि उसने भारत से वाहनों से संबंधित सामान के लिए अब तक 100 मिलियन डॉलर (लगभग 7.4 अरब रुपये) की खरीदारी की है और सुझाव दिया है कि किसी भी टैक्स रियायत के बाद यह आंकड़ा और बढ़ेगा। इसके अलावा प्राप्त जानकारियों से पता चलता है कि टेस्ला इंस्ट्रूमेंट पैनल, विंडशील्ड, गियर, पावर सीट और डिफरेंशियल जैसे जरूरी उपकरणों के लिए कम से कम तीन भारतीय सप्लायर के साथ भी बातचीत कर रही है।
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल-3 और मॉडल Y
टेस्ला मॉडल-3 और मॉडल Y को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कंपनी की मॉडल S सेडान और मॉडल X क्रॉसओवर होंगे। टेस्ला मॉडल Y में काले रंग का मिरर रूफ, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और बंपर पर एयर वेंट्स दिए गए हैं। वहीं, मॉडल-3 टॉप स्पेक्स डुअल मोटर (ऑल व्हील ड्राइव) मॉडल है, जिसमें कंपनी ने 18-इंच के व्हील और एयरो बॉडी किट इस्तेमाल किया है।
क्या होगी इन मॉडलों की कीमत?
भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। वहीं, टेस्ला मॉडल-3 कंपनी का सबसे पहला मॉडल होगा, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही कि यह साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 55 से 60 लाख रुपये मानी जा रही है।