भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी टेस्ला मॉडल Y, ऐसे होंगे कार के फीचर्स
क्या है खबर?
अमेरिका की दिग्गज ऑटोमेकर टेस्ला, इस साल के अंत में भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है।
टेस्ला की मॉडल Y को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है।
मॉडल Y एक कूप टाइप SUV कार है, जिसे भारतीय बाजार के डिमांड के हिसाब से बनाया गया है।
आइये जानते है इस कार के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा एंगुलर LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप
डिजाइन की बात करें तो स्पॉट हुई टेस्ला मॉडल Y में काले रंग का मिरर रूफ, आकर्षक हुड, DRL के साथ एंगुलर LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप के साथ-साथ बम्पर पर एयर वेंट्स दिए गए हैं।
कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है।
कार के पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललाइट्स, रेक्ड विंडस्क्रीन और बूट लिड स्पॉइलर इसे और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
मोटर
4.8 सेकेंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है यह कार
टेस्ला की मॉडल Y में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक पैक बैटरी उपलब्ध होगी।
इसके अलावा मॉडल Y सिंगल चार्ज पर लगभग 525 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार और 217 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
भारतीय बाजार के लिए टेस्ला अपने मॉडल Y के अगल-अगल वेरिएंट्स बना सकती है।
यह कार 4.8 सेकेंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स
मिलेंगे 15.0-इंच का टचस्क्रीन और हीटेड सीटें
टेस्ला मॉडल Y में बड़ा 5-सीटर केबिन उपलब्ध है, जिसमें हीटेड फ्रंट और रियर सीटें, HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, डैशबोर्ड, 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
इसमें नई कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 15.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और "सेल्फ-ड्राइविंग" मोड भी दिए गए हैं।
प्रस्ताव
टेस्ला ने की है आयात शुल्क कम करने की मांग
टेस्ला भारत में अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के लिए सरकार से आयात शुल्क कम करने की मांग की है।
सरकार ने आयात शुल्क कम करने से पहले टेस्ला के सामने स्थानीय वेंडरों से खरीद बढ़ाने और निर्माण योजनाओं को साझा करने के लिए कहा है।
ऐसा करने के बाद ही सरकार टेस्ला कार पर आयात शुल्क कम करने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर विचार करेगी।
जानकारी
क्या रहेगी कीमत?
भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।