टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की जबरदस्त मांग, पार किया एक लाख बिक्री का आंकड़ा
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपनी ग्लैंजा हैचबैक और अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट SUV की एक लाख से अधिक यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की है।
इसमें टोयोटा ग्लैंजा की 65,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि अर्बन क्रूजर की 35,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है।
टोयोटा का कहना है कि 66 प्रतिशत ग्राहक पहली बार टोयोटा के खरीदार थे और टियर II और टियर III बाजारों से थे।
जानकारी
गठबंधन के तहत आई थी दोनों गाड़ियां
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जून, 2019 में टोयोटा और सुजुकी के गठबंधन के तहत ग्लैंजा को पहले मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया था। इसके बाद सितंबर 2020 में अर्बन क्रूजर को लाया गया।
कंपनी के मुताबिक, ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व सफलता देखी है। पिछले साल ग्लैंजा ने 2020 में हुई बिक्री की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
फीचर्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर हैं इन फीचर्स से लैस
टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और डिजाइनर 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस SUV में क्रूज कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है।
कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
टोयोटा ग्लैंजा में मिलते हैं ये फीचर्स
टोयोटा ग्लैंजा के डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोमेड ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, चौड़ा एयर डैम, रियर स्पॉइलर और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार के अंदर पांच सीटों के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन एयरबैग और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है।
गाड़ी में BS6 मानक वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
आगामी मॉडल
टोयोटा ने ट्रेडमार्क कराया है नया नाम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टोयोटा ने नए अर्बन क्रूजर हाईराइडर नाम को ट्रेडमार्क कराया है।
उम्मीद की जा रही है कि नए क्रूजर को कई कॉस्मेटिक हाइलाइट्स के साथ लाया जाएगा।
अपकमिंग अर्बन क्रूजर हाईराइडर के फीचर्स और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उम्मीद है कि इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, LED फॉग लाइट और एक सिंगल स्लेट ग्रिल होगा।