जनवरी में इन SUVs का रहा दबदबा, जानें टॉप-10 में कौन से मॉडल्स हैं शामिल
इन दिनों कार सेगमेंट में SUV गाड़ियों की धूम हैं। कॉम्पैक्ट से लेकर सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV तक की ऑटोमोबाइल बाजार में खूब बिक्री हो रही है। इनमें क्रेटा, सेल्टोस और XUV700 जैसी गाड़ियों के नाम आते हैं। यह भारत में तीसरा सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज करने वाला सेगमेंट भी है। इसलिए आज हम जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 SUVs की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिसे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।
टाटा नेक्सन
जनवरी में टाटा की लोकप्रिय SUV नेक्सन ने 13,816 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री करते हुए इस लिस्ट में अपनी पहली जगह बनाई है। पिछले साल इस दौरान नेक्सन की कुल 8,225 यूनिट्स बिकी थी, जिससे तुलना में इस साल कंपनी को 67.9 प्रतिशत की बढ़त मिली है। टाटा नेक्सन को दो BS6 इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं ये SUVs
टॉप 10 SUVs की लिस्ट में 11,483 यूनिट्स की बिक्री के साथ किआ सेल्टोस जनवरी महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। सेल्टोस की जनवरी, 2021 में 9,869 यूनिट्स बिकी थी, जिससे इसे पिछले साल की तुलना में 16.3 प्रतिशत की बढ़त मिली है। जनवरी में तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। जनवरी में वेन्यू की 11,377 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल जनवरी में इसकी 11,779 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
टाटा पंच को मिली बढ़त तो क्रेटा को हुआ नुकसान
टॉप-10 की लिस्ट में टाटा पंच ने चौथा स्थान हासिल किया है। जनवरी में पंच की 10,027 यूनिट्स बिकी हैं। इसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और महज एक महीने में इसकी 8,453 यूनिट पंच की बिक्री दर्ज की गई थी। जनवरी महीने में हुंडई क्रेटा पांचवे नंबर पर आ गई है। इस महीने क्रेटा की 9,869 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल 12,284 यूनिट्स बेची गई थी। जिससे इसकी बिक्री 19.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
ब्रेजा और सोनेट को मिले ये स्थान
इस लिस्ट में अपनी एंट्री करते हुए मारुति के ब्रेजा SUV को जनवरी में छठा स्थान मिला है। जनवरी में ब्रेजा की 9,576 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इस दौरान इसकी 10,623 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर इसे 9.8 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जनवरी लिस्ट में किआ की सोनेट 22 प्रतिशत के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर हैं। सोनेट ने पिछले महीने 6,904 यूनिट्स की बिक्री की थी।
अंतिम तीनों पायदान महिंद्रा के नाम
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर महिंद्रा थार है, जिसकी जनवरी में 4,646 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस महीने इसे 47.3 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त मिली है। वहीं, नौवें स्थान पर महिंद्रा XUV300 ने जगह बनाई है। जनवरी में XUV300 ने 4,550 यूनिट्स बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 1.3 प्रतिशत कम है। 10वें नंबर पर महिंद्रा XUV700 है। इसने जनवरी में 4,119 यूनिट्स की बिक्री की। XUV700 को कुल 34 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है।