काइनेटिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा काम, पहली बार दिखी झलक
क्या है खबर?
काइनेटिक ग्रीन भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है।
यह मौजूदा फ्लेक्स स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, लेकिन स्पीड और रेंज इससे अधिक रहने की उम्मीद है।
इसमें एथर 450X के डिजाइन की भी झलक नजर आती है। बता दें, 2 महीने पहले कंपनी ने लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा था और अब स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है।
खासियत
स्कूटर के ऐसे होंगे फीचर
आगामी स्कूटर की सामने आई तस्वीरों में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर नजर आता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है।
इसमें सिंगल-पीस ग्रैब रेल और सिंगल-पीस कंटूर सीट दी गई है, जिसमें 2 वयस्क यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है।
स्कूटर का फ्लोरबोर्ड का स्थान काफी बड़ा है और पिलियन फुटरेस्ट डिजाइन एथर 450X के समान दिखता है।
राइडिंग रेंज
मिल सकती है 120 किलोमीटर की रेंज
काइनेटिक ग्रीन का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हब मोटर के साथ आएगा। इसमें 120 किलोमीटर की रेंज देने वाला 3kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।
यह 72 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा।
इसे रेट्रो और आधुनिक स्टाइल के 2 वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है और शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।