Page Loader
2024 अप्रिलिया RS 660 और ट्यूनो 660 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
2024 अप्रिलिया ट्यूनो 660 को भारत में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: अप्रिलिया)

2024 अप्रिलिया RS 660 और ट्यूनो 660 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Apr 17, 2024
03:14 pm

क्या है खबर?

अप्रिलिया ने भारत में RS 660 और ट्यूनो 660 के 2024 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। अपडेटेड RS 660 3 रंगों- एपेक्स ब्लैक, एसिड गोल्ड और लावा रेड में उपलब्ध है। दूसरी तरफ नई ट्यूनो 660 में एसिड गोल्ड, कॉन्सेप्ट ब्लैक और इरिडियम ग्रे रंगों का विकल्प मिलता है। RS 660 का मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-6R और डुकाटी सुपरस्पोर्ट से है, जबकि ट्यूनो 660 भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 RS और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 को टक्कर देती है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों बाइक्स 

अप्रिलिया RS 660 और ट्यूनो 660 एक एल्यूमीनियम परिधि फ्रेम पर बनाई गई हैं, जिनमें सस्पेंशन के लिए प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और व्हील ट्रैवल के साथ सामने कायाबा इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट की सुविधा है। RS 660 फॉरवर्ड-सेट राइडर ट्राएंगल के साथ स्पोर्टी पेशकश है, जबकि ट्यूनो 660 थोड़ा सीधा रुख वाली एक नेकेड बाइक है। दोपहिया वाहनों में 6-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन मैप्स, 3-स्तरीय ABS और ऑल-LED लाइटिंग मिलती हैं।

कीमत 

इतनी है इन बाइक्स की कीमत 

अप्रिलिया ने RS 660 और ट्यूनो 660 में समान 660cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है। यह RS के लिए 100bhp की पावर और 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि ट्यूनो में 95bhp की पावर और 67Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और क्विकशिफ्टर की सुविधा केवल RS 660 में मिलती है। RS 660 की कीमत 17.74 लाख रुपये और ट्यूनो की 17.44 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।