MG ने भारत में एक्सेलर EV नाम कराया ट्रेडमार्क, इलेक्ट्रिक SUV के लिए होगा इस्तेमाल
MG मोटर्स में भारतीय कंपनी जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) के 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद कार निर्माता अपने भारतीय फोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में एक्सेलर EV नाम को ट्रेडमार्क कराया है। यह नाम कंपनी की देश में बिक्री पर मौजूद SUVs (एस्टर, हेक्टर, ग्लॉस्टर) के नाम की तरह R अक्षर के साथ समाप्त होता है। इसका उपयोग भारत में लाॅन्च होने वाली इलेक्ट्रिक SUV के लिए किया जा सकता है।
20 मार्च को कंपनी योजना का करेगी खुलासा
JSW की साझेदारी में MG 20 मार्च को भारतीय बाजार के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं की घोषणा करेगी और एक नया इलेक्ट्रिक वाहन भी प्रदर्शित करेगी। कारएंडबाइक की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेडमार्क कराया गया एक्सेलर नाम इस EV के लिए नहीं होगा। इससे पहले MG मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने पुष्टि की थी कि कंपनी इस साल 2 मॉडल लॉन्च करेगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कौनसी 2 कारें पेश करेगी।
उत्पादन क्षमता का करेगी विस्तार
MG भारत में नई साझेदारी के तहत अपने वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर जोर देगी, जिसमें ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा। इसके अलावा, स्थानीय सोर्सिंग को बढ़ाने, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और उत्पादन क्षमता के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। कार निर्माता 5,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी, जिसका उपयोग गुजरात में दूसरा प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा। ताकि, उसकी कुल उत्पादन क्षमता सालाना 3 लाख तक बढ़ाई जा सके।