होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक अगले साल देगा दस्तक, कर्नाटक प्लांट में होगा निर्माण
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अगले साल होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसी साल दिसंबर तक कर्नाटक प्लांट में आगामी एक्टिवा इलेक्ट्रिक का निर्माण शुरू कर सकती है। इसे K4BA कोड नाम दिया गया है और यह बाजार में कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें एक फिक्स्ड बैटरी के साथ और दूसरा स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा।
मौजूदा ICE मॉडल से अगल होगा डिजाइन
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो लुक के मामले में यह मौजूदा ICE मॉडल से अलग होगा। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यह दोपहिया वाहन मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। इंडिकेटर्स के लिए इसमें LED DRLs का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसा होगा स्कूटर का मोटर सेटअप
कंपनी की पेटेंट फाइलिंग के अनुसार, होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा में एक स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर सेटअप का उपयोग करने की योजना बना रही है, जो कि हीरो विदा V1 के समान होगा। इससे मरम्मत के लिए पिछला पहिया निकालना आसान हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिवा इलेक्ट्रिक में पिकअप और टॉप स्पीड के बजाय अधिकतम रेंज देने पर ध्यान दिया जाएगा। अनुमान है कि यह करीब 280 किलोमीटर की रेंज देगा और कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।