Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए सरकार ने घोषित की नई योजना, इतने पैसे होंगे खर्च 
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए नई योजना घोषित की गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए सरकार ने घोषित की नई योजना, इतने पैसे होंगे खर्च 

Mar 13, 2024
07:46 pm

क्या है खबर?

सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 की घोषणा की है। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा है कि केंद्र सरकार ने EMPS 2024 के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह योजना 1 अप्रैल से 4 महीने के लिए जुलाई तक वैध है। उन्होंने कहा, "इस योजना के तहत प्रति दोपहिया वाहन को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।"

लक्ष्य 

3.3 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को प्रोत्साहन देने का लक्ष्य 

भारी उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य लगभग 3.3 लाख दोपहिया वाहनों को सहायता प्रदान करना है। इसके साथ ही योजना में 31,000 से अधिक छोटे तिपहिया वाहनों (ई-रिक्शा और ई-कार्ट) को कवर करने का लक्ष्य है और इसकी खरीद के लिए 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा मंत्री ने कहा, "बड़े तिपहिया वाहन की खरीद के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।"

FAME-II

FAME-II याेजना में बढ़ाया बजट 

इससे पहले 9 फरवरी को सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) योजना के के तहत आवंटन को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया था। संशोधित FAME-II परिव्यय के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया और इलेक्ट्रिक चौपहिया वाहन 7,048 करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र हैं। प्लांट निर्माण पर अनुदान के लिए 4,048 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि अन्य श्रेणी के लिए 400 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।