अप्रिलिया टुआरेग 660 एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, लाखों रुपये है कीमत
इटैलियन कंपनी अप्रिलिया ने टुआरेग 660 बाइक को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 2 साल से अधिक समय से वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अप्रिलिया टुआरेग 660 एटराइड्स ब्लैक और कैन्यन सैंड के साथ डकार पोडियम रंग में उपलब्ध होगी। इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा, इस कारण काफी महंगी है। बता दें, अप्रिलिया ने RSV4 फैक्ट्री और 660 ट्विन्स की कीमतों को भी अपडेट किया है।
बाइक में मिलती हैं ये सुविधाएं
अप्रिलिया टुआरेग 660 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 राइडिंग मोड (2 प्रीसेट और 2 कस्टमाइजेबल), स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल (APRC) की सुविधा मिलती है। इसमें राइडर-असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स की एक सीरीज शामिल है। साथ ही लेटेस्ट बाइक में एक 5-इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन भी दी गई है। डिजाइन देखें तो इसमें डर्ट-बाइक जैसी स्टाइल है, जिसमें बूमरैंग के आकार की सिंगल-पीस सीट और एक लंबा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है।
इतनी है टुआरेग की कीमत
टुआरेग में अप्रिलिया RS 660 के समान 659cc, लिक्विड-कूल्ड, 270-क्रैंक पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 9,250rpm पर 80hp की पावर और 6,500rpm पर 70Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 18-लीटर क्षमता का ईंधन टैंक और वजन 204 किलोग्राम है, जबकि सीट की ऊंचाई 860mm है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। इसकी कीमत 18.85-19.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।