
ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे 5 नए रंग, जानिए कौन-कौन से होंगे विकल्प
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 X स्कूटर रेंज के लिए रंग विकल्प पेश किए हैं। अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 ड्यूल-टोन रंगों- फंक, स्टेलर, रेड वेलोसिटी, वोग और मिडनाइट में उपलब्ध है।
नए चमकीले और बोल्ड रंग इसे पहले के सिंगल-टोन रंगों की तुलना में और आकर्षक बनाते हैं। रंग अपडेट के अलावा, ओला S1 X रेंज में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 X दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें स्माइली-शेप्ड ड्यूल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड दिया है।
साथ ही स्कूटर में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलती हैं।
दोपहिया वाहन के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग, स्टील व्हील्स, 7-इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की सुविधा उपलब्ध है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
कीमत
इतनी है S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
S1 X में 2kWh, 3kWh और 4kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 91 किलोमीटर, 151 किलोमीटर और 190 किलोमीटर की रेंज देती है।
इसमें 3 राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है।
स्कूटर के 2kWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये, 3kWh बैटरी वाले की मॉडल की 89,999 रुपये और 4kWh वेरिएंट की 1.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।