एम्पीयर के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च से पहले बनाए 2 रिकॉर्ड, ऐसा है स्कूटर लुक
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर द नेक्स बिग थिंग ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 2 पुरस्कार हासिल किए हैं। रिकॉर्ड सफेद रेत पर सबसे बड़ा ब्रांड लोगो बनाने और पिकअप ट्रक को खींचने के मामले में बनाए हैं। एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार ने कच्छ रेगिस्तान में 17,100 वर्ग फीट में लोगों बनाया था। इसके अलावा, इस EV ने 140 किलोग्राम वजन के साथ 1,860 किलोग्राम के एक पिकअप ट्रक को आसानी से खींच लिया।
ऐसा है एम्पीयर इलेक्ट्रिक का डिजाइन
एम्पीयर इलेक्ट्रिक के आगामी द नेक्स बिग थिंग स्कूटर ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकला है। इसके लिए जनवरी में हरी झंडी दिखाई गई थी। 45 दिनों की लंबी यात्रा के दौरान यह स्कूटर विभिन्न इलाकों और प्रमुख शहरों से होकर निकलेगा। स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें ऑल-LED लाइटिंग, H-आकार का LED हेडलैंप, एंगुलर फेयरिंग, लो सेट फ्लाई स्क्रीन और 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, फ्लश फुटपेग और फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
120 किलोमीटर के आस-पास होगी राइडिंग रेंज
कंपनी ने अभी तक NXG के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, यह बताया गया है कि इसमें एक उच्च प्रदर्शन वाली मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पेश की जाएगी। बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। इस स्कूटर का स्पेशल कश्मीर से कन्याकुमारी (K2K) एडिशन भी उतारा जाएगा।