काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना का जल्द आएगा नया वेरिएंट, डिजाइन पेटेंट आया सामने
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन अपनी इलेक्ट्रिक लूना का नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने लूना का रियर लगेज कैरियर के साथ डिजाइन पेटेंट कराया है। इलेक्ट्रिक लूना का आगामी मॉडल अधिक सामान ले जाने में सक्षम होगा। मानक मॉडल की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है, जो नए मॉडल में अधिक होना चाहिए। पिछले हिस्से को छोड़कर डिजाइन वर्तमान में बिक्री पर मौजूद लूना के समान है।
पिछली सीट पर मिलेगी सामान रखने की टोकरी
आगामी लूना में पिछली सीट पर आसानी से सामान रखने के लिए टोकरी लगाई गई है। यह बड़ा सामान ले जाने में मददगार साबित होगा। यह संरचना TVS XL 100 मोपेड में भी मिलती है। संभावना है कि लूना के मौजूदा 2 वेरिएंट्स में पीछे की तरफ सामान ले जाने वाली टोकरी को विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें गोल हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन बल्ब इंडीकेटर और 16-इंच के वायर-स्पोक पहिए मौजूदा मॉडल के समान होंगे।
आगामी लूना में मिलेगी ऐसी बैटरी
इलेक्ट्रिक लूना को 1.7kWh, 2kWh और 3kWh के साथ पेश किए जाने का दावा किया गया था। लूना के मौजूदा मॉडल को 1.7kWh और 2kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है। ऐसे में संभावना है कि अधिक वजन को ले जाने के लिए आगामी लूना 3kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। दोपहिया वाहन में USB चार्जिंग, बैग हुक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।