Page Loader
अगले साल भारतीय बाजार में ये तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई
अगले साल भारतीय बाजार में ये तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई

अगले साल भारतीय बाजार में ये तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई

लेखन अविनाश
Oct 16, 2021
12:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में हुंडई की गाड़ियों की बहुत डिमांड है और इनकी गाड़ियों को खूब पसंद भी किया जाता है। इस बात का ध्यान रखते हुए हुंडई मोटर्स अगले साल तक भारतीय बाजार में अपनी कुछ जबरदस्त गाड़ियों को पेश कर सकती है। आज हम आपके लिए हुंडई द्वारा जल्द लॉन्च की जाने वाली कुछ गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और क्या हो सकती है इनकी कीमत।

अपकमिंग कार्स

ये तीन मॉडल किये जा सकते हैं लॉन्च

हुंडई मोटर इंडिया के पास जबरदस्त कार लाइन-अप है, जिसमें हैचबैक, सेडान, SUVs और यहां तक कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जैसी गाडियां शामिल हैं। हालांकि, भारत में अपने खरीदारों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए, कंपनी अपनी लाइन-अप में कुछ और वाहनों को जोड़ने और कुछ मौजूदा वाहनों को अपडेट करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की तीन नई कारें- हुंडई स्टारिया, हुंडई कैंपर और इलेक्ट्रिक कोना फेसलिफ्ट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

#1

हुंडई स्टारिया: कीमत लगभग 27 लाख रुपये

ऑटो कंपनी हुंडई अगले साल अप्रैल के आसपास भारतीय बाजार में एक नया 7-सीटर मॉडल स्टारिया को लॉन्च करने की योजना बना रही है। स्टारिया के डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल-LED DRL के साथ एक छोटा बोनट, क्रोम मेश पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें 3.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम G 3.5 MPi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 268hp की पावर और 331.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह कार किआ कार्निवल को टक्कर देगी।

#2

हुंडई कोना फेसलिफ्टेड: कीमत 23.75 लाख रुपये

हुंडई कोना में इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम, वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो प्ले और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला सात इंच का टच स्क्रीन के इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हुंडई कोना में 39.2kWh की बैटरी दी गई। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 134.1bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 395Nm का टॉर्क देती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

#3

हुंडई कैस्पर: कीमत लगभग छह लाख रुपये

कैस्पर के डिजाइन की बात करें तो SUV को सामने की तरफ एक स्प्लिट-LED हेडलैंप सेट-अप मिलता है, जिसमें LED DRL ग्लॉस ब्लैक पैनल के ऊपर स्थित है। वहीं, LED रिंग के साथ में गोलाकार हेडलैंप बंपर में स्थित हैं। हुंडई कैस्पर के इंजन पावर की बात करें तो कार में ग्रैन्ड i10 निऑस की तरह वही 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 2023 में इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बाजार में आने की उम्मीद है।