
हुंडई लाएगी कोना इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई (Hyundai) ने 2020 में फेसलिफ्टेड कोना इलेक्ट्रिक (Kona EV) को वैश्विक स्तर पर पेश किया था। हालांकि, तब इसे भारतीय बाज़ार में नहीं लाया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही भारत में कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट पेश करेगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे बड़े बैटरी पैक के अपडेट किया है, जिससे यह पहले से बेहतर रेंज प्रदान करेगी।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
अपकमिंग हुंडई कोना EV फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसका एक्सटीरियर डिजाइन होगा। इसमें नए हेडलाइट्स और फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है।
इसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए डिजाइन के बंपर और एक सोनिक ब्लू पेंटवर्क दिया जा सकता है।
दमदार लुक प्रदान करने के लिए कार में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और P जीरो परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 19-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पॉवरट्रेन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह इलेक्ट्रिक SUV दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला इसमें 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है।
वहीं, दूसरा इसमें 64 kWh का बैटरी पैक और 204 PS इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस कार को छोटा बैटरी विकल्प (39.2 kWh) ही मिलता है।
टाटा नेक्सन EV मैक्स के लॉन्च के बाद कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ ला सकती है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा।
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, नए फीचर्स के तौर पर इसमें वॉइस कमांड तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया जा सकता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) इस साल अपनी नई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक, इसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।
डुअल मोटर सेटअप के साथ टॉप-स्पेक AWD ट्रिम में पेश किए जाने वाले इस मॉडल को किआ EV6 का अनुसरण करते हुए लॉन्च किया जा रहा है।
बता दें कि किआ EV6 अगस्त में लॉन्च होने वाली है और इसकी बुकिंग 26 मई से शुरू कर दी जाएगी।