SBI ग्राहकों के लिए आज से लागू हुए ये तीन अहम बदलाव
क्या है खबर?
आज नए साल की शुरूआत के साथ ही कई चीजों के नियम बदल गए हैं।
इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी शामिल है जो अपने ग्राहकों के लिए आज से तीन नए बदलाव करने जा रहा है।
अगर आपका SBI के ग्राहक हैं तो आपको इन बदलावों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो आइए हम आपको SBI द्वारा नए साल से किए जा रहने इन बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं।
पहला बदलाव
10,000 से अधिक रुपये निकालने पर डालना होगा OTP
आज यानि 1 जनवरी 2020 से SBI ने अपने ग्राहकों के लिए OTP आधारित ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी है।
अब से अगर SBI का कोई भी ग्राहक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपये से अधिक राशि ATM से निकालना चाहेगा तो उसे अपने रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त OTP को ATM मशीन में डालना होगा।
ये सुविधा केवल SBI की ATM मशीनों में उपलब्ध होगी।
जानकारी
ये होगी प्रक्रिया
प्रक्रिया के अनुसार, जैसे ही ग्राहक ATM में निकाले जाने वाली राशि डालेगा, ATM स्क्रीन पर OTP का फील्ड आ जाएगा। इसके बाद ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालना होगा और उसके बाद ही पैसे निकलेंगे।
दूसरा बदलाव
आज से मान्य होंगे केवल EMV चिप वाले ATM कार्ड
आज से चुंबकीय धारियों वाले SBI के पुराने ATM और डेबिट कार्ड भी अमान्य हो जाएंगे और केवल EMV चिप वाले नए कार्ड काम करेंगे।
बैंक ने ये घोषणा पहले ही कर दी थी और ग्राहकों को 31 दिसंबर 2019 से पहले अपने चुंबकीय धारियों वाले डेबिट कार्ड को EMV चिप वाले डेबिट कार्ड में बदलने को कहा था।
बैंक ने ऑनलाइन पेमेंट के दौरान बेहतर सुरक्षा और जालसाजों से बचने के लिए ये बदलाव किया है।
होम लोन
आज से सस्ता हुआ SBI का होम लोन
तीसरा और आखिरी अहम बदलाव जो आज से होने जा रहा है वो है SBI के होम लोन का सस्ता होना।
SBI ने पिछले साल अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) में 25 बेसिक पाइंट्स की कटौती करते हुए सालाना 8.05 प्रतिशत से 7.80 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
ये फैसला आज से प्रभावी होने जा रहा है जिसके बाद बैंक से होम लोन लेने वाले ग्राहकों और MSME उधारकर्ताओं की ब्याज दर 25 बेसिक पॉइंट्स कम हो जाएगी।
जानकारी
ब्याज दरों में होगा ये बदलाव
SBI के अनुसार, घर खरीदने के इच्छुक नए लोगों को अब बैंक से 7.90 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। पहले ये ब्याज दर 8.15 प्रतिशत हुआ करती थी। इससे होम लोन सस्ता होगा।