राम मंदिर: ट्रस्ट को मिला नया अध्यक्ष, प्रधानमंत्री मोदी के करीबी बने निर्माण समिति के अध्यक्ष
राम मंदिर के लिए बने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए और ट्रस्ट को एक नया अध्यक्ष मिला। रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मंदिर निर्माण के लिए एक समिति बनाने का फैसला भी लिया गया है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी के करीबी नृपेंद मिश्रा करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया ट्रस्ट
पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या जमीन विवाद में अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण और इसका संचालन करने के लिए तीन महीने के अंदर एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को लोकसभा में 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' नाम से ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी।
पारासरण के घर पर हुई पहली बैठक
इस 15 सदस्यीय ट्रस्ट का अध्यक्ष रामलला विराजमान का केस लड़ने वाले वकील के पारासरण को बनाया गया था, जिसके दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर बुधवार को ट्रस्ट की पहली बैठक हुई। बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट को नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद (VHP) के उपाध्यक्ष चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया है। स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
निर्माण समिति के अध्यक्ष बनाए गए नृपेंद्र मिश्रा
ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू करने की तारीख का ऐलान होने की उम्मीद भी की जा रही थी, हालांकि ट्रस्ट ने इसकी बजाय मंदिर निर्माण के लिए एक समिति बनाने का फैसला लिया। नृपेंद मिश्रा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। 1967 बैच के IAS अधिकारी मिश्रा 2014 से अगस्त, 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव रहे हैं और उन्हें इस दौरान देश का सबसे शक्तिशाली अधिकारी माना जाता था।
अगली बैठक में हो सकता है निर्माण शुरू होने की तारीख का ऐलान
खबरों के अनुसार, 15 दिन बाद अयोध्या में ट्रस्ट की अगली बैठक होगी जिसमें मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावनाओं का आदर किया जाएगा और जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने ये भी बताया कि राम मंदिर का मॉडल पुराना ही रहेगा हालांकि इसकी ऊंचाई और चौड़ाई को बढाने की कोशिश की जाएगी।
दान के पैसे के लिए खोला जाएगा भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट
वहीं चंपत राय ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के लिए आने वाले दान के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अयोध्या शाखा में एक बैंक अकाउंट खोला जाएगा। इस खाते का संचालन स्वामी गोविंद देव गिरी, चंपत राय और डॉ. अनिल कुमार मिश्र में से किन्हीं दो के हस्ताक्षरों से होगा। दिल्ली की 'शंकर अय्यर एंड कंपनी' को ट्रस्ट के चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राम मंदिर निर्माण के लिए जान देने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक की शुरूआत में 1528 से अब तक मंदिर निर्माण के लिए अपनी जान देने वाले सभी संत महापुरुषों और रामभक्तों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को भी उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद कहा गया।