इन कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा दिवाली डिस्काउंट, देखें टॉप 10 की लिस्ट
त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। ये ऑफर्स कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे रूप में दिये जा रहे हैं। इसलिए इन दिनों अगर आप एक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस टॉप 10 कारों की लिस्ट देखना न भूलें, जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहे हैं। नीचे देखें लिस्ट।
रेनो डस्टर पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट
रेनो डस्टर पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज बेनेफिट, 1.1 लाख रुपये तक का लॉयल्टी बेनेफिट, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। इस तरह रेनो डस्टर पर सबसे अधिक 2.4 लाख तक का बेनेफिट मिल रहा है। इसका 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154hp की पावर और 254Nm पीक टार्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 104.5hp की पावर और 142Nm का टार्क जनरेट करता है।
रेनो ट्राइबर और किगर है दूसरे और तीसरे नंबर पर
इस महीने रेनो की ट्राइबर खरीदने पर आपको कुल 1.25 लाख तक का बेनेफिट मिल सकता है, जिसमें 15,000 का कैश डिस्काउंट, 25,000 का एक्सचेंज बेनेफिट, 75,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनेफिट शामिल हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से रेनो किगर पर कुल 1.05 लाख रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 95,000 रुपये की लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है।
चौथी सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली कार है क्विड
रेनो क्विड कार पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट, 65,000 रुपये के लॉयल्टी बेनेफिट, 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये के स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनेफिट सहित कुल 1.05 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
निसान किक्स और महिंद्रा अल्टुरस को मिला है ये स्थान
ग्राहक निसान किक्स को 15,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस कार पर 70,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ और 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस सहित एक लाख रुपये तक के लाभ दे रही है। दूसरी तरफ महिंद्रा अल्टुरस में कुल 81,500 तक का लाभ है।इसमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट और अतिरिक्त ऑफर में लगभग 20,000 रुपये शामिल किया गया है।
होंडा सिटी और हुंडई i10 भी है लिस्ट में शामिल
होंडा के चौथी और पांचवीं जनरेशन की सिटी मॉडल कार को 53,505 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 20,000 का कैश डिस्काउंट, 21,505 की एक्सेसरीज, 10,000 का एक्सचेंज बेनेफिट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट, 9,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, कंपनी द्वारा हुंडई i10 निओस और ऑरा पर कुल 50,000 रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
मारुति S-क्रॉस और होंडा जैज को मिली है ये जगह
मारुति सुजुकी की S-क्रॉस पर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 45,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। जबकि होंडा जैज पर 115,000 का कैश डिस्काउंट,18,000 की एक्सेसरीज और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस सहित कुल 46,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट, 9,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल हैं।