
क्या मर्सिडीज-बेंज GLS को टक्कर दे पाएगी नई ऑडी Q8? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी Q8 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड SUV में ताजा डिजाइन के साथ फीचर अपडेट किए गए हैं।
केबिन में वाल्कोना लेदर जैसी प्रीमियम सामग्री का उपयोग करने के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, यात्रियों के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम दिया गया है।
यह भारतीय बाजार में इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई अपडेटेड मर्सिडीज-बेंज GLS से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से जानें दोनों में क्या कुछ मिलता है।
डिजाइन
ऐसा है दोनों गाड़ियों का डिजाइन
नई Q8 में मैट्रिक्स हेडलाइट सेटअप के लिए 24 HD LED और एक हाई-पावर लेजर जोड़ा गया है। साथ ही डायनामिक टर्न सिग्नल, HD मैट्रिक्स LED टेललाइट्स इसे आधुनिक लुक और बेहतर दृश्यता प्रदान करती है।
इसके अलावा ब्लैक-आउट ट्रैपेजॉइड-आकार की ग्रिल, ताजा फ्रंट और रियर बंपर और बड़े एयर डैम भी दिए हैं।
दूसरी तरफ मर्सिडीज-बेंज GLS को फ्रंट बंपर पर हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स और नए LED पैटर्न के साथ हेडलैंप मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं के साथ आती हैं दाेनों लग्जरी SUVs
इंटीरियर की बात करें तो नई Q8 में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए सेंट्रल कंसोल पर 2 और टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाए गई हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में 3D सराउंड साउंड, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है।
दूसरी तरफ नई GLS के डैशबोर्ड पर वुडेन के ट्रिम, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3 इंच का फ्रीस्टैंडिंग ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है।
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए दोनों में मिलता है ADAS
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑडी ने Q8 में 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) से लैस किया है।
इसके साथ ही एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) इसे और सुरक्षित बनाते हैं।
दूसरी तरफ मर्सिडीज की लग्जरी कार में कई एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ऑडी कार में नहीं दिया है डीजल पावरट्रेन
फेसिलफ्टेड ऑडी Q8 को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3-लीटर, TFSi इंजन के साथ उतारा है, जो 500Nm का टॉर्क और 335bhp की पावर देता है।
ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। दूसरी तरफ, GLS में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
इसमें एक 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन (325bhp/700Nm) और दूसरा 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन (360bhp) दिया गया है। यह गाड़ी 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।
कीमत
मर्सिडीज GLS से सस्ती है ऑडी कार
नई Q8 को 8 रंग विकल्पों- साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, विकुना बेज, सैटेलाइट सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट, समुराई ग्रे और इमली ब्राउन में पेश किया है और कीमत 1.17 करोड़ रुपये है।
GLS में 5 रंग- पोलर व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक, हाई-टेक सिल्वर, सेलेनाइट सिल्वर और सोडालाइट ब्लू विकल्प हैं और कीमत 1.32 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
कीमत के लिहाज से ऑडी Q8 किफायती विकल्प है, लेकिन डीजल इंजन में केवल GLS ही विकल्प है।