Page Loader
बाइक के टैंक में चला गया है पानी, परेशानी से बचने के लिए करें यह काम 
बारिश के दिनों में बाइक के टैंक में पानी जाने से इंजन सीज होने की समस्या आ सकती है

बाइक के टैंक में चला गया है पानी, परेशानी से बचने के लिए करें यह काम 

Jun 30, 2024
01:00 pm

क्या है खबर?

देश में मानसून दस्तक दे चुका है और कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है। यह मौसम दोपहिया वाहन के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है। गीली-कीचड़ से भरी सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाना खतरों से भरा होता है। इसके अलावा कई बार बारिश का पानी पेट्रोल टैंक में चला जाता है। जिससे बाइक में कई तरह की समस्‍याएं आने का खतरा बढ़ जाता है। आइये जानते हैं किन बातों का ध्यान रख ऐसी परेशानी से बच सकते हैं।

बाइक स्टार्ट 

तुरंत बाइक को नहीं करें स्टार्ट

बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी चला जाए तो कई तरह की परेशानी आने के साथ इंजन सीज होने का खतरा होता है। इसे ठीक करवाने में काफी पैसे खर्च करना पड़ सकता है। फ्यूल टैंक में पानी जाने का पता चल जाए तो बाइक को स्‍टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बाइक के इंजन तक पानी जाने की आशंका बढ़ जाती है। सबसे पहले एक साफ बर्तन में टैंक का पूरा पेट्रोल निकाल लें।

सफाई 

टैंक की करें अच्छे से सफाई 

पेट्रोल के साथ पानी भी बर्तन में आ जाता है और कुछ समय बाद पानी नीचे बैठ जाता है। इसके बाद पेट्रोल को अलग किया जा सकता है। पेट्रोल निकालने के बाद टैंक को कुुछ देर के लिए खुला छोड़ देना चाहिए। इसके बाद टैंक को खोलकर अच्‍छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके अलावा यह भी चेक कराना जरूरी है कि पानी इंजन तक तो नहीं पहुंच गया है। ऐसा हुआ है तो इसे मैकेनिक को दिखाना जरूरी है।