Page Loader
EPFO की इस बीमा योजना में नौकरीपेशा लोगों को मिलता है 7 लाख रुपये का कवर
नौकरीपेशा वालों के लिए खुशखबरी!, EPFO की इस योजना से मिलेगा 7 लाख का फायदा

EPFO की इस बीमा योजना में नौकरीपेशा लोगों को मिलता है 7 लाख रुपये का कवर

Dec 12, 2021
02:43 pm

क्या है खबर?

नौकरीपेशा लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) निवेश के साथ-साथ और भी कई फायदे देता है। ऐसा ही एक लाभ EPFO की कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना के तहत मिलता है, जिसका लाभ उठाने पर कर्मचारी को सात लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस योजना में खाताधारक को किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना होता है। आइए आपको इस बीमा योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

EDLI योजना

क्या है EPFO की EDLI योजना?

इस स्कीम के तहत PF खाताधारकों को पूरी जिंदगी के लिए सात लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इसे ही EDLI बीमा कवर का नाम दिया गया है। खास बात यह है इसका पूरा पैसा कंपनी की ओर से प्रीमियम के तौर पर जमा किया जाता है। यह पैसा कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 0.50 फीसदी होता है, यानि कि खाताधारक इस स्कीम का पूरी तरह से मुफ्त लाभ उठाता है।

नियम

EDLI योजना में क्या है लाभ के नियम?

सेवा के दौरान EPFO सदस्य की मृत्यु के मामले में नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को अधिकतम सात लाख रुपये तक मिलते हैं। पहले अधिकतम छह लाख रुपये मिलते थे, जिसे अप्रैल 2021 में बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया था। EDLI 1976 के तहत, EPF ग्राहक के कानूनी उत्तराधिकारी या नामांकित व्यक्ति के लिए न्यूनतम सुनिश्चित लाभ 2.5 लाख रुपये है। बीमा राशि मृत्यु से पहले 12 महीनों के दौरान मिले वेतन पर आधारित होती है।

गणना

क्लेम की गणना कैसी होगी?

ताजा संशोधन के बाद अब इस इंश्योरेंस कवर का क्लेम आखिरी बेसिक सैलरी+DA का 35 गुना होगा जो पहले 30 गुना होता था। साथ ही अब 1.75 लाख रुपये का मैक्सिमम बोनस है। यह बोनस आखिरी 12 महीने के दौरान एवरेज PF बैलेंस का 50 फीसदी होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आखिरी 12 महीने की बेसिक सैलरी+DA 15,000 रुपये है तो इंश्योरेंस क्लेम (35 x 15,000) + 1,75,000= सात लाख रुपये हुआ। यह मैक्सिमम क्लेम है।

जानकारी

रि‍टायरमेंट के बाद नहीं मि‍लता क्‍लेम

PF अकाउंट पर होने वाले इस इंश्‍योरेंस का दावा सि‍र्फ तभी कि‍या जा सकता है, जब PF खाताधारक की मौत नौकरी के दौरान हुई हो, मतलब रि‍टायरमेंट से पहले। इसके बाद ही नॉमिनी पैसा क्लेम कर सकता है।