सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में सुधार, अब गाड़ियों की बिक्री में होगी बढ़ोतरी
वाहनों की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के बाद भी देश में गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है और इस वजह से कई टॉप सेलिंग गाड़ियों पर छह महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में सुधार के कारण जून के महीने में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में फायदा हो सकता है। ऑटोमोबाइल विक्रेताओं के लिए यह महीना सबसे अच्छा साबित हो सकता है। आइए, इस बारे में जानते हैं।
जून में वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद
ET ऑटो के अनुसार, पिछले साल जून, 2021 की तुलना में जून, 2022 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 19.5 प्रतिशत, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक 65.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं, पिछले साल जून, 2021 की तुलना में इस महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
जुलाई में बिक्री में होगी बढ़ोतरी- नोमुरा फर्म
जानकारी देते हुए शोध फर्म नोमुरा ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पैसेंजर वाहनों के थोक विक्रेताओं को चिप आपूर्ति में सुधार से लाभ होगा, विक्रेताओं के लिए यह महीना सबसे अच्छा साबित होगा। हमें जुलाई में और सुधार की उम्मीद है।"
जून में डीलरशिप पर भेजे जा चुके हैं इतने वाहन
जून, 2022 में भारतीय बाजार में कारखानों से डीलरशिप तक कुल 3,21,00 से 3,25,000 वाहन भेजे जा चुके हैं। यह पिछले साल इसी दौरान भेजे गए 2,55,743 की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने सालाना आधार पर पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले सेमीकंडक्टर की कमी के कारण देशभर में गाड़ियों की डिलीवरी प्रभावित हुई थी।
वाहनों की डिलीवरी में हो रही है देरी
सेमीकंडक्टर चिप का असर वाहनों निर्माताओं को पड़ रहा था और इस वजह से बजाज की बाइक्स पर 15 दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की 3.25 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है और इस वजह से कंपनी के मॉडलों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। बता दें कि पार्ट्स की कमी के कारण इस महीने मारुति ने अपनी गाड़ियों का उत्पादन सात दिनों के लिए बंद किया था।