
नवंबर में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, सेल्स 32 प्रतिशत लुढ़की
क्या है खबर?
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर में देश में कुल वाहनों की बिक्री में 32 प्रतिशत गिरावट आई है क्योंकि सेमीकंडक्टर की कमी से वाहनों के उत्पादन और उनके आपूर्ति में कमी आई है।
आपको बता दें कि पिछले महीने कुल 12,28,759 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि नवंबर 2020 में 18,89,348 वाहन बिके थे।
भारतीय बाजार में सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से लगातार वाहनों के दाम बढ़ रहे है।
पैसेंजर वाहन
पैसेंजर वाहन की बिक्री में आई है गिरावट
नवंबर 2021 में पैसेंजर वाहनों की 2,15,626 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 2,64,898 यूनिट से 18.6 प्रतिशत कम है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 44,265 यूनिट बाहर भेजी गई हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 38,300 यूनिट के मुकाबले कम है।
इसके साथ ही नवंबर में 2,66,552 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 2,94,596 यूनिट के मुकाबले कम है।
कमर्शियल वाहन
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में आई है तेजी
नवंबर 2021 में ऑटोमोबाइल कंपनियों को कमर्शियल वाहन सेगमेंट की बिक्री में पिछले साल इसी महीने की तुलना में थोड़ी बढ़त मिली है जो अच्छा संकेत है।
गौरतलब है कि पिछले साल भारत में कुल 50,180 यूनिट्स ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी लेकिन इस साल केवल 45,629 यूनिट्स ही बिकीं।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो सेक्टर को यह बढ़त लाइट वेट कमर्शियल चारपहिया वाहनों और ट्रको की बिक्री से मिली है।
दोपहिया वाहन
कैसी रही दोपहिया वाहनों की बिक्री?
दोपहिया वाहन की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 10,50,616 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 16,00,379 यूनिट के मुकाबले कम है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 3,56,659 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 3,25,736 यूनिट के मुकाबले अधिक है।
साथ ही नवंबर में 13,67,701 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 19,36,793 यूनिट के मुकाबले कम है।
कारण
चिप की कमी रही बड़ी वजह- FADA प्रमुख
इस बारे में जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रमुख विंकेश गुलाटी ने भी कहा कि शादियों और त्योहारों का सीजन होने के बावजूद नवंबर का महीना वाहनों की बिक्री के लिए अच्छा नहीं रहा।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक ग्रामीण भारत में बिक्री में सुधार के संकेत नहीं दिखते, कुल रिटेल बिक्री कमजोर बनी रहेगी। पैसेंजर वाहनों की बिक्री सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से प्रभावित हो रही है।
बयान
11 साल में सबसे कम हुई है दोपहिया वाहनों की बिक्री- SIAM
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, "दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उद्योग को खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर अपने नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन नवंबर 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 11 साल में सबसे कम थी। "
बता दें कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसे लगता है कि आने वाले कुछ महीनों में वाहनों के दाम और बढ़ेंगे।