लगातार बढ़ रहा है मारुति की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड, बाकी है लाखों गाड़ियों की डिलीवरी
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की 2.5 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है और इस वजह से कंपनी के कई मॉडलों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। यह जानकारी कंपनी ने दी है। कंपनी की मानें तो विश्वभर में आई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण उन्हें अपना प्रोडक्शन धीमा करना पड़ा है और इस वजह से कंपनी अपना आर्डर पूरा नहीं कर पा रही है।
CNG वाहनों पर वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा
गौरतलब है कि आर्डर पूरा नहीं कर पाने के कारण कंपनी को मजबूरन अपनी गाड़ियों के वेटिंग पीरियड बढ़ाने पड़ रहे हैं। वर्तमान में कंपनी की पेट्रोल कारों पर 9 से 12 हफ्तों की वेटिंग चल रहा है। वहीं, CNG कार के मॉडलों के आधार पर यह वेटिंग पीरियड बढ़कर 18 हफ्तों तक पहुंच गया है। कारएंडबाइक से बात करते हुए मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।
कंपनी लगातार बढ़ा रही है अपने उत्पादन की क्षमता
कंपनी की मानें तो वह धीरे-धीरे अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है और इस वजह से जल्द ही गाड़ियों का वेटिंग पीरियड कम होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर में अपनी कुल क्षमता के मुकाबले केवल 40 प्रतिशत गाड़ियों का ही उत्पादन किया था, जिसे अक्टूबर में बढाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया। नवंबर में कंपनी ने अपनी गाड़ियों का उत्पादन 83 से 84 प्रतिशत क्षमता से किया था। दिसंबर में इसे और बढ़ाने की उम्मीद है।
नवंबर में कैसी थी कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री?
पिछले महीने मारुति ने 1,09,726 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है जिसमें से 70 प्रतिशत से अधिक केवल मिनी और कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री हुई है। ऑल्टो, वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट और इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों समेत पिछले महीने मारुति ने 74,492 गाड़ियों की बिक्री की है। दूसरी तरफ मिड-साइज और यूटिलिटी सेगमेंट में कंपनी ने पिछले महीने की कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान देते हुए 24,574 गाड़ियों की बिक्री की है।
मारुति जल्द लांच करेगी कई नई कार
मारुति ने पिछले महीने की शुरुआत में अपनी कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो का फेसलिफ्ट वेरिएंट लांच किया था। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ भारत की सबसे किफायती पेट्रोल कार है। मारुति को उम्मीद है कि नई सेलेरियो भविष्य में बिक्री संख्या को बढ़ाने में मदद करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में कई अन्य फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी, जिनमें विटारा ब्रेज़ा, बलेनो और ऑल्टो शामिल हैं।