अप्रैल में मारुति और हुंडई ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन, देखें टॉप 10 की लिस्ट
पिछले कुछ समय से भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही हैं और इसका असर इनकी सेल्स पर भी दिख रहा है। पिछले महीने मारुति (Maruti) और हुंडई (Hyundai) की सेल्स में क्रमश: लगभग 9 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि, इसके बावजूद ये दोनों कंपनियां पिछले महीने सबसे ज्यादा वाहन बेचने में सफल रही हैं। आइये, एक नजर डालते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितने वाहन बेचे।
मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर
अपनी सेल्स में 9 और 10 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद इंडो-जापानी कंपनी मारुति सुजुकी और कोरियन कार निर्माता हुंडई मोटर अप्रैल माह में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनियां हैं। मारुति सुजुकी ने अप्रैल में 1.21 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री की है। हुंडई मोटर इस अप्रैल 44,001 कारें ही बेचने में कामयाब रही। हुंडई का यह आंकड़ा पिछले साल इस माह में 49,002 कारें बेचने का रहा था।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा
टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बीते इस वर्ष अपनी सेल्स में 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि इस बार पिछले अप्रैल की तुलना में 1.67 प्रतिशत की गिरावट आई है। टाटा ने इस अप्रैल 41,587 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 25,095 गाड़ियां बेचने का था। महिंद्रा ने अपनी कार सेल्स में 23 प्रतिशत का उछाल पाया है। पिछले अप्रेैल की 18,186 गाड़ियों के मुकाबले इस अप्रैल में महिंद्रा ने 22,536 गाड़ियां बेची हैं।
किआ और टोयोटा किर्लोस्कर
कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ अपनी सेल्स में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अप्रैल, 2022 में 19,019 गाड़ियां बेचने में कामयाब रही। किआ ने पिछले वर्ष अप्रैल में 16,111 गाड़ियाें की बिक्री की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अप्रैल की सेल्स में 57 फीसद की बड़ी उछाल प्राप्त की। कंपनी ने पिछले वर्ष अप्रैल माह में 9,600 कारें और इस वर्ष इसी माह में 15,085 कारों की बिक्री की है।
होंडा और रेनो
होंडा ने अप्रैल, 2022 में 7,874 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,072 कारों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 13.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनो ने अप्रैल, 2022 के महीने में साल-दर-साल बिक्री में 12.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 7,594 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,642 कारें बेची थीं।
स्कोडा और फॉक्सवैगन
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अप्रैल, 2022 में साल-दर-साल बिक्री में 436 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 5,152 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 961 कारों की बिक्री ही हुई थी। फॉक्सवैगन ने अप्रैल, 2022 में 3,547 कारें बेची हैं, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में 1,533 कारें बेची थीं। कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में 131.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यात्री वाहनों की कुल बिक्री में गिरावट
डीजल मॉडल की मांग में गिरावट का रुख जारी रहा है और इसकी उद्योग में हिस्सेदारी 40% से घटकर 36% हो गई है। वर्ष 2022 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 30.45 लाख रही है, जो वर्ष 2018 में 33.77 लाख यूनिट्स रही थी।