CNG वेरिएंट में आ रही आपकी पसंदीदा नेक्सन, टेस्टिंग शुरू
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नेक्सन SUV को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इस कार के CNG वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। नेक्सन टाटा की पहली कार थी जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। अब तक देश में इस कार की तीन लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
टाटा नेक्सन CNG के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर दिया गया है। कार में तीन ड्राइविंग मोड, सिटी, इको और स्पोर्ट, दिए गए हैं। इन मोड्स से इंजन के प्रदर्शन पर अंतर पड़ता है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें नई फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डेड IRVM और एयर प्यूरीफायर दिए गए हैं।
CNG इंजन के बारे में मिली ये जानकारी
नेक्सन CNG में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो लगभग 110Bhp की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह पावरट्रेन पेट्रोल इंजन की तुलना में लगभग 15Bhp कम पावर जनरेट करेगी। नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट 5,500rpm पर 120PS की पावर और 1,750 से 4,000rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। कार में ड्राइविंग के लिए डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी टाटा नेक्सन CNG की कीमत?
वर्तमान में टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.19 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है। वहीं नए CNG वेरिएंट्स की कीमत भी करीब 8 लाख रुपये के आस-पास होगी। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स जून, 2022 में अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने टाटा की गाड़ियों पर 60,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर पर है। इन लाभों को नगद छूट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। यह ऑफर केवल इसी महीने के अंत तक वैध है।