ओला ने इलेक्ट्रिक सेडान का टीजर किया जारी, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कदम रखा था। अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक सेडान का टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी इसमें बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करने वाली है, जिससे यह प्रति चार्ज 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
कैसा होगा इस कार का डिजाइन?
टीजर से कार के फ्रंट डिजाइन की जानकारी मिली है। इसमें ओला बैजिंग के साथ बेहद ही आकर्षक लुक देखने को मिलेगा। इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, रैपराउंड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप, सेंट्रल एयर डैम और एक लाइट बार दिया गया है। इसके कुछ प्रमुख डिज़ाइन हाइलाइट्स में व्हील आर्च और डोर सिल के चारों ओर बॉडी क्लैडिंग, विंग मिरर और 20-21-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चलेगी गाड़ी
ओला इलेक्ट्रिक सेडान के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। हालांकि, कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल पहले ही बता चुके हैं कि इस इलेक्ट्रिक सेडान को 15 अगस्त, 2022 को पेश किया जाएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 70 से 80Kwh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
कार के केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और लेदर कवर में लिपटे पावर स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें क्रैश सेंसर, कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी ओला इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बीते साल ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने देश में धमाल मचा दिया है। ओला इलेक्ट्रिक 2021 में देश के सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा और आने वाले सालों में कंपनी कई नए स्कूटर पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओला एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है, जिसके संकेत कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर दिए थे।