Page Loader
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अगस्त में होगी पेश, जानिये लुक और फीचर्स में क्या होगा खास
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अगस्त में होगी पेश, जानिये लुक और फीचर्स में क्या होगा खास

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अगस्त में होगी पेश, जानिये लुक और फीचर्स में क्या होगा खास

Jun 30, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

किआ सेल्टोस दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन को भारतीय बाजार में पहचान दिलाने वाली कार रही है। किआ ने भारत में अपनी शुरूआत अगस्त, 2019 में इसी कार से की थी। खबरें हैं कि सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल की वैश्विक पेशकश अगस्त में हो रहे बुसान मोटर शो में होगी। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन इस कार के फोटो भी साझा कर दिए हैं। टेस्टिंग के दौरान इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में भी स्पॉट किया गया था।

जानकारी

C-सेगमेंट SUV की कारों में टक्कर

किआ सेल्टोस लॉन्च के बाद से ही बिक्री के मामले में C-सेगमेंट की टॉप कारों में रही है। यह मौजूदा भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, MG एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक को टक्कर दे रही है। हालांकि अब इस सेगमेंट में टोयोटा और मारुति भी अपनी दमदार SUVs लेकर आ रही हैं। किआ भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है और वैश्विक बाजार में इसकी पेशकश के बाद जल्द ही भारत में इसे लॉन्च करेगी।

एक्सटीरियर

क्या नए बदलाव हैं इसके लुक में?

सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव न सिर्फ बाहर के डिजाइन में हुए हैं बल्कि इसके इंटीरियर में भी किए गए हैं। इसके फ्रंट में नए LED हेडलैंप, LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एक नई बड़ी फ्रंट ग्रिल जो पहले से थोड़ी नीची भी होगी और एक बड़ा एयर-डैम दिया गया है। इसके अलावा रियर में रैप अराउंड LED टेल लाइट भी दी गई, जो इसके लुक में बड़ा बदलाव करती है।

इंटीरियर

इसके केबिन में हुए ये बदलाव

इसके केबिन में नए रंगों वाली थीम के साथ अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके फोटोज से इंटीरियर थीम के दो रंगों ऑल ब्लैक और डुअल-टोन का पता चलता है। इसे भी अब पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। महिंद्रा XUV700 की तरह इसके डैशबोर्ड पर भी इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक ही पैनल में रखा जाएगा। सेल्टोस के इस फेसलिफ्ट मॉडल में अपडेट की हुई UVO कनेक्टेड कार तकनीक होगी।

इंजन

फेसलिफ्ट मॉडल में हो सकता है हाईब्रिड इंजन

सेल्टोस के मौजूदा मॉडल में तीन इंजनों का विकल्प उपलब्ध है। पहला, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 114hp की पावर है। दूसरा, 1.4 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो 138hp की क्षमता रखता है। तीसरा, 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 114hp की पावर रखता है। ये ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों विकल्प में मौजूद हैं। खबरें हैं कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को हाईब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है।

जानकारी

कीमत और लॉन्च

कंपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को इस साल दिवाली पर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमतें मौजूदा मॉडल से अधिक ही रखी जाएंगी। अभी सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।