
मैन्युअल कार चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दुर्घटना से बचेंगे
क्या है खबर?
देश में मैन्युअल गियरबॉक्स वाली गाड़ियों की संख्या अधिक है और इन्हे चलाने का मजा भी अलग है। ऑटोमैटिक गाड़ियों की तुलना में ये बेहतर परफॉरमेंस और पिकअप प्रदान करती हैं।
हालांकि, इन्हे चलाते वक्त अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो दुर्घटना का कारण बन जाती है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते वक्त नहीं करनी चाहिए। आइए इनके बारे में जानते हैं।
#1
स्टीयरिंग व्हील से न हटाएं अपना हाथ
कुछ लोगों की आदात होती है कि वे एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील पकड़ते हैं और अपना एक हाथ गियर पर रखते हैं।
आप आराम के लिए अपने हाथ को थोड़ी देर के लिए फ्री रख सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक एक हाथ गियर पर रखने से दबाव के कारण गियर बॉक्स को नुकसान पहुंच सकता है।
साथ ही स्टीयरिंग व्हील को एक हाथ से पकड़ने पर कार कंट्रोल करने में भी दिक्कत आती है।
#2
सिग्नल पर गियर में ना रखें कार
कभी भी ट्रैफिक सिग्नल पर कार गियर में नहीं खड़ी करनी चाहिए क्योंकि सिग्नल हरा होने से पहले क्लच से पैर स्लिप होने का डर रहता है। अगर ऐसा हुआ तो कार खुद से ही आगे बढ़ जाएगी और आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
इसलिए सिग्नल पर कार बंद कर दें। अगर आप सिग्नल पर इंजन बंद नहीं करना चाहते तो कार को न्यूट्रल पर रखना सबसे सही है।
#3
पैर को क्लच से दूर रखें
मैनुअल गियर वाली कार चलाने वाले को अपने पैर को क्लच से दूर रखना चाहिए।
कई लोगों को आपने हमेशा उनके पैर को क्लच पैडल पर रखे हुए देखा होगा। लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए।
इससे अचानक ब्रेक लगाने की परिस्थिति में लोग ब्रेक की जगह गलती से क्लच दबा देते हैं और दुर्घटना हो जाती है। इसलिए इससे होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए क्लच से पैर दूर रखें।
#4
पहाड़ी इलाकों पर क्लच की जगह हैंडब्रेक का उपयोग करें
पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
ढलान वाली जगह पर ड्राइविंग के समय अचानक कार को रोकने के लिए लोग क्लच को आधा दबाते हुए थ्रॉटल का उपयोग करते हैं।
ऐसा करने से क्लच जल्द खराब हो जाता है। इसलिए उन्हें ढलान पर कार को पीछे जाने से रोकने के लिए क्लच की जगह हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कार भी रुक जाएगी और क्लच भी खराब नहीं होगा।
#5
ढलान से उतरते समय पहले गियर में रखें कार
कई बार लोग ढलान से उतरते समय कार को न्यूट्रल गियर में छोड़ देते हैं, लेकिन यह सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।
इससे उनका कार पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है। इसके साथ ही इससे ब्रेक भी गर्म हो जाते हैं और जब तक लोगों को इस बात का पता चलता है, तब तक वे किसी दुर्घटना के शिकार हो चुके होते हैं।
इस कारण ढलान से नीचे उतरते समय कार को पहले गियर में रखें।
#6
स्पीड बढ़ाते वक्त रखें इस बात का ध्यान
स्पीड बढ़ाते वक्त गियर भी स्पीड के हिसाब से रखना चाहिए। अगर आप कम गियर में ज्यादा स्पीड में कार चलाते हैं तो इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है। इससे इंजन आवाज करने लगता है और जल्द खराब भी हो सकता है
इसलिए हमेशा गियर उचित इंजन RPM (रेवॉल्यूशन प्रति मिनट) पर बदलें और उसी के अनुसार एक्सेलरेटर दबाएं। इससे आपके इंजन पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह सालों-साल चलेगा।