Page Loader
ऑल्टो कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट ला रही है मारुति, साल के अंत में होगी लॉन्च
ऑल्टो कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट ला रही है मारुति

ऑल्टो कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट ला रही है मारुति, साल के अंत में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
May 05, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी ऑल्टो (Alto Facelift) कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। कुछ दिन पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। खबर है कि इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। नई ऑल्टो का डिजाइन थीम मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा, लेकिन कार के आकार को थोड़ा बड़ा किया गया है। आइए, जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।

डिजाइन

लुक में किया गया है यह बदलाव

मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है और इसमें ब्लैक-आउट मिक्स्ड पैटर्न ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन, मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाले बाहरी शीशे (ORVMs) और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए जाने की उम्मीद है। बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप रियर सेक्शन पर उपलब्ध होने की संभावना है।

इंजन

दो इंजन के विकल्प के साथ आ सकती है कार

नई ऑल्टो में 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

फीचर्स

नई ऑल्टो में मिलेंगे ये फीचर्स

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी इस कार की कीमत?

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

इलेक्ट्रिक कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

इन दिनों मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी जिम्नी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की खबरें भी सामने आ रही है। हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें इस SUV को एक पूरी तरह से अलग लुक में देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV 400 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगी।