क्या होंडा सिटी को टक्कर दे पाएगी फॉक्सवैगन वर्टस? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए फॉक्सवैगन ने नई वर्टस सेडान को लॉन्च कर दिया है। देश में यह कार दो वेरिएंट सहित पांच ट्रिम्स में लॉन्च हुई है।
दूसरी तरफ होंडा ने भी हाल ही में अपनी पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान कार को अपडेट किया है।
ये दोनों गाड़ियों एक- दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली हैं। आज हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आए हैं। तो, आइए जानते हैं इस बारे में।
डिजाइन
कैसा है दोनों गाड़ियों का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में नए डजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना दिया गया है।
होंडा सिटी को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है होंडा सिटी का इंजन
फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।
पांचवीं जनरेशन की सिटी 1.5-लीटर डीजल इंजन (97.89hp/200Nm) और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) के विकल्प में आती है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही गाड़ियों के इंजनों को ऑटोमैटिक (AMT) या मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है।
केबिन
कैसा है दोनों गाड़ियों का केबिन?
आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए दोनों ही गाड़ियों में प्रीमियम सीटों और बड़े बूट-स्पेस के साथ आरामदायक केबिन दिया गया है।
होंडा सिटी में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
वहीं, 5-सीटर वर्टस सेडान कार की दूसरी लाइन में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए गए हैं।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ उपलब्ध है दोनों गाड़ियां
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाल बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक AC सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं, यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें कई एयरबैग पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इंजन ईमोबाइजर और हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इन गाड़ियों की कीमत?
भारत में होंडा सिटी की पांचवीं जनरेशन की शुरआती कीमत 11.28 लाख रुपये से 15.23 लाख रुपये के बीच है। वहीं, फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती कीमत 11.27 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में ये हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देती हैं।